दन्तेवाड़ा

गणतंत्र दिवस तैयारी बैठक
11-Jan-2024 3:28 PM
गणतंत्र दिवस तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 जनवरी।
जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का समारोह आन-बान- शान के साथ मनाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सफल आयोजन हेतु बुधवार को रणनीति तैयार की गई।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में प्रतिवर्ष की भांति प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी के साथ समारोह आयोजित करने के निर्देश भी दिए गये।

बैठक मे कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात रंगीन गुब्बारे छोडऩे सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर आकर्षक मार्चपास्ट एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा देशभक्ति गीतों एवं लोकगीतों से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित भी किया जायेगा। कलेक्टर ने ऐसे कर्मचारियों की सूची जिन्हें सम्मानित किया जाना है, उनकी सूची सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। रक्षित निरीक्षक कारली को गणतंत्र दिवस परेड की आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। 

इसके साथ ही परम्परानुसार नगर के सभी स्कूलों में ध्वजारोहण पश्चात प्रभात फेरी लगाते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को प्रात: 8.30 बजे तक अनिवार्य रूप से समारोह स्थल में एकत्रित कराने हेतु  जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा को निर्देश दिये हैं। सभी विभाग प्रमुखों से कहा गया है कि वे प्रात: 7.30 बजे से 8 बजे तक अपनी संस्थाओं एवं कार्यालयों में ध्वजारोहण कराने के पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय झांकियों का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए। 

बैठक में डीएफओ सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news