दन्तेवाड़ा

इंटक ने सीएमडी को परियोजना व नगर हित में सौंपा मांग पत्र
13-Jan-2024 10:08 PM
इंटक ने सीएमडी को परियोजना व नगर हित में सौंपा मांग पत्र

बचेली/किरंदुल, 13 जनवरी। एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी के किरंदुल आगमन पर मेटल माइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के नेतृत्व में परियोजना के कर्मचारियों एवं नगर के हित में 15 बिंदुओं का मांगपत्र श्रम संघ द्वारा सौंपा गया। इन मुद्दों पर मौखिक रूप से सार्थक परिचर्चा की गई, जिस पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

पदाधिकारियों ने बताया कि मांग पत्र में जनवरी 2022 से लंबित कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतन समझौता को माह फरवरी 2024 तक पूर्ण करने।  एनएमडीसी के रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भर्ती शीघ्र करने, परियोजना चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ के नियमित पदों पर भर्ती के साथ ही साथ अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान करने, किरन्दुल परियोजना में बहुप्रतीक्षित ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग 13 वर्षों से अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है, इस कार्य को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराया जाये साथ ही साथ रेलवे द्वारा किये गये सर्वेक्षण के पश्चात् लंबित रेलवे स्टील ब्रिज एवं फुट ब्रिज (रेलवे स्टेशन के समीप) निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाये। मशीनों, कल-पुजों, औजारों एवं उपकरणों की कमी को दूर किया जाये, जिससे उत्पादन एवं उत्पादकता प्रभावित न हो।

परियोजना के अंतर्गत चिकित्सा, सेवा, समस्त निर्माण कार्यों आदि समस्त प्रकार के कार्यों का नियंत्रण एवं निगरानी बीआईओएम, किरन्दुल कॉम्प्लेक्स के परियोजना प्रमुख के अधीनस्थ किया जाये। वर्तमान में किरन्दुल-विशाखापटनम यात्री रेल की सुविधा है, किंतु चिकित्सकीय परामर्श से उपचार हेतु हैदराबाद जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है। अत: कृपया किरन्दुल से हैदराबाद जाने हेतु रेल सुविधा के विस्तार हेतु रेलवे के उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जाये साथ ही साथ जगदलपुर से भुवनेश्वर तक की जो यात्री रेल सुविधा है, उसका विस्तार करते हुए किरन्दुल तक अथवा कम से कम दंतेवाड़ा तक रेल यात्रा की सुविधा प्रदान करने हेतु रेलवे से चर्चा की जाये।

किरन्दुल-दंतेवाड़ा मार्ग अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। ग्राम पाढ़ापुर के पास सडक़ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर धंस गया है जिसके कारण दुर्घटनायें घटित हो रही है। अत: सडक़ मरम्मतीकरण शीघ्र ही करवाने की कृपा करें। साथ ही साथ बचेली से किरन्दुल मार्ग की बंद हो चुकी स्ट्रीट लाईट को सुधरवाने का कष्ट करें, जिससे बचेली से किरन्दुल तक रात्रि कालीन सेवा एवं चिकित्सकीय कार्य से आने-जाने वाले कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित आवागमन किया जा सके किरन्दुल एवं बचेली नगरवासियों के लिए पाढ़ापुर स्थित एकमात्रमुक्तिधाम है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर मौखिक रूप से सार्थक परिचर्चा की गई, जिस पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, सुरेश गुप्ता, सुनील ठाकुर, वेणुधर, राजेन्द्र यादव, राकेश लाल, ओम कुमार साहू,  दुर्गा प्रसाद,  अरविंद गुप्ता, नथेला राम नेताम, बिजी प्रदीप, प्रशांत ठाकुर, शैलेश रथ, त्रिलोक बांधे, अनुपमा भद्रा, देवनारायण, सैयद जिया उल हसन, देवेंद्र साहू, एम. के. मल्लाह  सहित यूनियन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news