बस्तर

यातायात नियमों का उल्लंघन, चालकों पर कार्रवाई
15-Jan-2024 2:50 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन, चालकों पर कार्रवाई

जगदलपुर, 15 जनवरी। शहर में लगातार शराब के नशे में मनमाने रूप से वाहनों को रफ्तार से चलाने के साथ ही नियमों का पालन न करता देख पुलिस ने 26 चालकों पर कार्रवाई की है। इस दौरान पकड़े गए सभी वाहन चालकों को थाने लाया गया।
 ज्ञात हो कि शहर के अलग अलग चौक-चौराहों से चार पहिया/दुपहिया वाहन चालको के द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन न कर वाहन चलाया जा रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम बनाया  गया। टीम के द्वारा शहर के 32 चारपहिया/दुपहिया वाहन के चालकों द्वारा रोड में शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना इंश्योरेंस के वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई,  जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के 6 मामले 185 एमवी एक्ट तथा 26 मामले एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे 11,500 रुपये का शुल्क वसूला गया, साथ ही साथ अधिक आवाज निकालने वाले 20 से अधिक दुपहिया वाहनों के साइलेंसर को मौके पर निकलवाने की कार्रवाई की गई एवं यातायात नियमों के बारे में बताया गया। नियमों का पालन कर वाहन चलाने समझाईश दी गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news