दन्तेवाड़ा

अवैध परिवहन करते धान जब्त
16-Jan-2024 4:16 PM
अवैध परिवहन करते धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी।
जिले में राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। इसका लाभ उठाने व्यापारियों द्वारा धान खरीद केदो में खपाने की कोशिश की जा रही है। अवैध परिवहन करते धान जब्त किया गया।

इसी कड़ी में बारसूर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन में  धान का अवैध परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देश में राजेश चंड के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया। पुलिस ने पिकअप सीजी -18एम 5759 की घेराबंदी की। वाहन चालक मुकेश ठाकुर से पिकअप में भरे हुए 60 बोरी धान के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें वाहन चालक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। पुलिस ने उक्त मामला खाद्य विभाग को सौंप दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news