खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

165 हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ
17-Jan-2024 3:08 PM
165 हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 17 जनवरी। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखंड छुईखदान के ग्राम पद्मावतीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला प्रभारी अधिकारी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव  मयंक तिवारी और जिला कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा उपस्थित हुए।

निर्देश दिए। तिवारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का पूरे राज्य में व्यापक प्रचार-प्रसार करना और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। कलेक्टर ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, टीबी एवं सिकलसेल के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, केसीसी कार्ड, लैण्ड रिकार्ड को अपडेट किए जाने के साथ ही अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

जिला नोडल अधिकारी प्रकाश तारम ने बताया कि संकल्प यात्रा के दौरान 12 हितग्राहियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी और समूहों के महिलाओं ने धरती कहे पुकार जैसी गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और शिबिर में प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 77 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। 

पद्मावतीपुर से 132 हितग्राहियों के पीएम आवास स्वीकृत हुए। वहीं विकसित भारत संकल्प शिविर में पीएम आवास के 5 नये हितग्राहियों को पौधा, ग्रामीण आजीविका मिशन के 2 हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड 11, कृषि विभाग से 5 किसानों को नैनों यूरिया, 5 हितग्राहियों को सुपोषण, 5 संकल्प पत्र वितरित किया गया। जबकि शिविर में पंचायत विभाग को आवास एवं अन्य हितलाभ हेतु 150 आवेदन प्राप्त हुए, 12 आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग से सिकल, शुगर, टीबी 64 ने परीक्षण कर नि:शुल्क मेडिसिन वितरित किया गया। 

सुपोषण किट 5 बच्चों को मातृवंदना 4 आवेदन, बैंक ने सुरक्षा बीमा 8, जीवन ज्योति 22 आवेदन, अटल पेंशन 1, जनधन खाता 6 खोले गए, कृषि विभाग ने ड्रोन से नैनो यूरिया छिडक़ाव का प्रदर्शन, 5 हितग्राही को नैनों यूरिया का वितरण किया गया। वन विभाग के हर्बल उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई। खाद्य विभाग को उज्ज्वला के 16 आवेदन प्राप्त हुए। पेयजल हेतु 3 आवेदन, राजस्व विभाग को 10 आवदेन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन को निराकरण हेतु प्रक्रिया में ले लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news