बस्तर

सडक़ सुरक्षा माह, यातायात जागरूकता शिविर
18-Jan-2024 3:36 PM
सडक़ सुरक्षा माह, यातायात जागरूकता शिविर

जगदलपुर, 18 जनवरी। मंगलवार को 34 वाँ यातायात सडक़ सुरक्षा माह के उद्घाटन के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक बस्तर शशी मोहन सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस जगदलपुर के द्वारा परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग जगदलपुर के साथ मिलकर यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त अभियान के तहत परिवहन विभाग के द्वारा राहगीरों एवं वाहन चालकों को ,वाहन से संबंधित दस्तावेज का परीक्षण करने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 68 चालकों का नेत्र परीक्षण, बीपी, शुगर की जाँच इत्यादि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा माइक,बैनर , पोस्टर एवं पॉम्पलेट के वितरण करने इत्यादि के माध्यम से हेलमेट धारण कर वाहन चलाने ,शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, सभी प्रकार के यातायात नियमों का पालन करने, घायलों को तत्काल उपचार में सहायता पहुँचाने तत्पर रहने इत्यादि के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया गया।

इस दौरान यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया, एएसआई परिमल दास, आरटीओ इंस्पेक्टर आबिद खान ,खगेश्वर नाथ  उदय राज ध्रुव,डॉ. विराट तिवारी ,जयन्त देशमुख नेत्र  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news