गरियाबंद

पैंगोलिन तस्करी, 3 गिरफ्तार
20-Jan-2024 1:40 PM
पैंगोलिन तस्करी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जनवरी।
छत्तीसगढ़-ओडिशा वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में  पैंगोलिन तस्करी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 
एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद एवं वन परिक्षेत्र सीनापाली (ओडिशा) वनमण्डल खरियार के साथ संयुक्त टीम गठित कर उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद वन परिक्षेत्र इंदागांव (घुरवागुड़ी) बफर सीमा से 5 किमी दूर ओडिशा राज्य के ग्राम एक जिंदा पैंगोलिन (सालखपरी) जिसका वजन लगभग 12.450 कि.ग्रा. एवं लगभग 2.700 कि.ग्रा. पैंगोलिन (सालखपरी साथ) तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ ओडिशा के संयुक्त टीम द्वारा तीनों आरोपियों को पकडक़र विस्तृत पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र सीनापाली, वनमंडल खरियार, (ओडिशा) लाया गया, न्यायालयीन कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र सीनापाली ओडिशा के सुपूर्द कर पंचनामा लिया गया। वही  दो आरोपियों को पाटदरहा क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार वन मंत्री केदार कश्यप एवं जलवायु परिवर्तन छत्तीसगढ़, सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, एम.मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व रायपुर एवं वरुण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाई गर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर 18 जनवरी को एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद एवं वन परिक्षेत्र सीनापाली (ओडिशा) वनमण्डल खरियार के साथ संयुक्त टीम गठित कर उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद वन परिक्षेत्र इंदागांव (घुरवागुड़ी) बफर सीमा से 05 कि.मी. दूर ओडिशा राज्य के ग्राम नंगलबोड़ में दिनेश मांझी (43),  तुरपन मांझी (61), चैतन्य मांझी (57) को घेरा बंदी कर एक जिंदा पैंगोलिन (सालखपरी) जिसका वजन लगभग 12.450 कि.ग्रा. एवं लगभग 2.700 कि.ग्रा. पैंगोलिन (सालखपरी), मोटर सायकल 3, एक हिरो स्पलेंडर, दो टीवीएस जूपीटर, 3 टीवीएस सुपर एक्सल, मोबाईल 2की-पेड मोबाईल 01 के साथ जब्त किया गया। 

छत्तीसगढ़ ओडिशा के संयुक्त टीम द्वारा तीनों आरोपियों को पकडक़र विस्तृत पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र सीनापाली, वनमंडल खरियार, (ओडिशा) लाया गया, न्यायालयीन कार्रवाई के लिए वन परिक्षेत्र सीनापाली ओडिशा के सुपूर्द कर पंचनामा लिया गया। इसी कड़ी में 19.01.2023 को भी दोनों टीमों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 2 और अभियुक्तों को पाटदरहा क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news