गरियाबंद

रहवासियों ने व्यवस्थापन के लिए सौंपा ज्ञापन
20-Jan-2024 2:20 PM
रहवासियों ने व्यवस्थापन के लिए सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जनवरी।
अभनपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने पिछले दिनों नगर के वार्ड क्रमांक 4-5 इंदिरा मार्केट वासियो के व्यवस्थापन को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर, नवापारा नायब तहसीलदार अशोक जंघेल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अधिकारियों को सरकारी जगह पर इन्हें पहले व्यवस्थापित करने का निवेदन किया। ज्ञात हो कि घटोरिया पारा इंदिरा मार्केट निवासियों रेल्वे विभाग द्वारा रेल्वे भूमि से हटने के फरमान के बाद यहाँ के पीडि़त लगभग 400 परिवार काफी चिंतित है। सभी के सामने व्यस्थापन को लेकर बड़ी चिंता है। पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा अधिकारियो को सौंपे गए आवेदन में दर्शाया गया हैं कि घटोरिया पारा इंदिरा मार्केट निवासीगण लगभग 40-50 वर्षों से दखल काबिज होकर निवासरत है, जिसमें कुछ तो ऐसे परिवार हैं जो दिहाड़ी मजदूरी काम करके अपना जीवन यापन गुजर बसर करते आ रहे हैं। निवासीगण जो लगभग 400 घर है सभी लोगों का मकान उपरोक्त टैक्स वार्ड टैक्स (संपत्ति कर) साथ ही नगर पालिका द्वारा जो भी रेट आधारित हैं। सभी लोग नगर पालिका में टैक्स को लगभग 40-50 वर्षों से पटाते आ रहे हैं। अत: इस वार्ड के निवासियों का व्यवस्थापन पाने का पूर्ण अधिकार बनता है। 

शासन द्वारा जगह मुहैया कराये जाने के बाद उक्त जगह से खाली कराने का व्यवस्था करने का उल्लेख है। तब तक के लिए उपरोक्त स्थान पर पीडि़त परिवार को निवासरत रहने का आदेश करने की बात कहीं गई। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, वार्ड पार्षद अजय कोचर, शिवराज पुरी गोस्वामी, मानसिंह ध्रुव, विक्की साहू, गोल्डी पारख, बरखा देवार सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news