बिलासपुर

रतनपुर में लगी साहित्यकारों की चौपाल, स्थापित होगा वनमाली सृजन केंद्र
21-Jan-2024 2:35 PM
रतनपुर में लगी साहित्यकारों  की चौपाल, स्थापित होगा  वनमाली सृजन केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जनवरी।
वनमाली सृजन पीठ के सदस्यों ने धार्मिक ऐतिहासिक नगरी रतनपुर का भ्रमण किया और कविता पाठ का आयोजन किया।
पीठ की बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष सतीश जायसवाल ने बताया कि साहित्यिक यात्रा के माध्यम से आध्यात्मिक धार्मिक क्षेत्रों में भ्रमण करने और वहां कविता पाठ का क्रम प्रारंभ किया गया है। इसी के तहत महामाया और लखनी देवी दर्शन के बाद कहानी और कविता पाठ का सिलसिला शुरू हुआ। इस अवसर पर रतनपुर के कवि काशीराम साहू और रतनपुर पर्यटन बोर्ड के पूर्व सदस्य भूपचंद शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जायसवाल ने बताया कि रतनपुर में वनमाली सृजन केंद्र की जल्द ही शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर निधि चंदेल, राजेंद्र कुमार वर्मा, शुकदेव कश्यप, दिनेश पांडे, रामाश्रय कश्यप, दिनेश तिवारी, रामेश्वर शांडिल्य, बालमुकुंद श्रीवास, पुष्पा तिवारी, द्वारिका वैष्णव, सतीश पांडे, अनु चक्रवर्ती, टी श्रीनिवास राव, पूर्णिमा तिवारी, डॉ सुधाकर और देवघर महंत ने अपनी कहानी एवं कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन महेश श्रीवास ने किया। इस आयोजन में रतनपुर के वरिष्ठ रचनाकार नीरज जायसवाल और साथियों का विशेष सहयोग रहा। आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news