गरियाबंद

22 को पूरा अंचल राममय, विविध आयोजन
21-Jan-2024 2:39 PM
22 को पूरा अंचल राममय, विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जनवरी।
अयोध्या भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जब पूरे देश मे उत्सव का वातावरण होगा नवापारा नगर व आस पास अंचल भी राममय होगा यहां विविध धार्मिक आयोजन एवम अनुष्ठान होंगे नगर भी पूरी तरह राम भक्ति में डूबा होगा जिसकी तैयारी में संघ के विविध संगठन के कार्यकर्ताओं व श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण समिति नवापारा नगर व पास के ग्यारह गांवों के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम के अंतिम स्वरूप की बैठक गोपाल यादव सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ली। 

इस अवसर पर नगर संघचालक सनत चौधरी विभाग प्रचारक ठाकुर राम ने  कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कार्यक्रम की सफलता की बारीकियां पर चिंतन किया आकाश जैन नगर कार्यावह ने  बैठक का संचालन किया। 

गोपाल यादव ने निवेदन किया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन यथासंभव व्रत उपासना करे ग्राम नगर के मंदिर चौक चौराहे को झंडा बैनर बंदनवार से सजाए प्रात: घर के द्वारा को रंगोली करे रामायण का पाठ आरती सुंदरकांड हनुमान चालीसा राम रक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं। 11 से अपराह्न 01 बजे के मध्य अपने ग्राम मोहल्ले कालोनी में स्थित मंदिर में आए, अपने मंदिर में स्थित देवी  देवता का भजन कीर्तन आरती पूजन हवन तथा श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र जाप करें। सायं दीपावली सा दीप प्रज्वलन करे। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण समिति सह संयोजक भूपेंद्र सोनी ने बताया कि श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र से निमंत्रण स्वरूप आये अक्षत का वितरण किया गया।
जनमानस में अत्यधिक उत्साह का वातावरण है अब 22 जनवरी को नगर को अयोध्या बनाने की तैयारी जोरों पर है। नगर के प्रमुख मंदिरों से लेकर सभी वार्डो में स्थित छोटे छोटे मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा, साथ ही नगर के सुंदरकांड समितियों द्वारा विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। 

नगर के हिन्दू समाज मातृशक्ति व युवाओं  द्वारा 22 जनवरी सुबह 7 बजे कर्मा माता मंदिर काली मंदिर से प्रभात फेरी श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन करते हुए निकाली जाएगी, जिसमें नगर के सभी सुंदरकांड समिति दुर्गा समितियों सहित सभी भजन मंडलियों को शामिल होने का आग्रह किया गया है। 

नगर के राधाकृष्ण मन्दिर के प्रमुख गिरधारी अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा मन्दिर में  विशेष श्रृंगार, पूजा-अर्चना, साज सज्जा प्रसादी वितरण के साथ 2100 दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएगी। रामजानकी मन्दिर सोनकर समाज के प्रमुख पवन सोनकर ने कहा मंदिर को एक क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा वहीं सुबह 11 बजे से 1 बजे तक विशेष पूजा 1 से 5 बजे तक सुंदरकांड का पाठ सायं 6 से 9 बजे तक रामायण का कार्यक्रम किया जाएगा,कंसारी समाज सत्यनारायण मन्दिर के प्रमुख राजकुमार कंसारी ने बताया कि मन्दिर की विशेष साज सज्जा की जाएगी वहीं 11 बजे से राम चरित्र मानस,हनुमान चालीसा रामधुनी तथा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। 

दिनेश सांखला ने बताया गांधी चौक उत्सव समिति द्वारा सुबह 11 बजे से सुंदरकांड, भजन संध्या,महाआरती के साथ भव्य आतिशबाजी कर दीवाली मनाई जाएगी। सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति के प्रमुख राजू काबरा ने बताया कि  समिति द्वारा शहीद वीर नारायण सिंग चौक पर सुबह 10 बजे 5 बजे तक देशी घी के बने पकवानों का प्रसादी वितरण किया जाएगा। 

संकट मोचन सुंदरकांड जनकल्याण समिति के प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में समिति द्वारा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सुंदरकांड का पाठ, भजन आरती और 12 से 4 बजे तक प्रसादी वितरण किया जाएगा। 

दक्षिणमुखी संकट मोचन हनुमान सुंदरकांड समिति के प्रमुख द्रोण ठाकुर ने बताया कि उनकी समिति द्वारा भी सुंदरकांड पाठ और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। परदेसी साहू आकाश जैन सोहेंद्र साहू सुजीत तिवारी,जनक कंसारी,मयाराम साहू, संत किशन कौशले,गोलू यादव,अनुज प्रजापति,लाला पटेल,संतोष साहू, बबलू वर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि नवापारा नगर के संतोषी मंदिर शिव मंदिर बस स्टैंड हनुमान मंदिर घटोरिया मंदिर सोमवारी बाजार हनुमान मंदिर दीनदयाल नगर शिव मंदिर हनुमान मंदिर पारागांव बिजली ऑफिस हनुमान मंदिर महावीर बजरंग अखाड़ा में हनुमान चालीसा सुंदरकांड एवं विविध कार्यक्रमों सहित भंडारा का आयोजन होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news