गरियाबंद

राममय हुआ गरियाबंद, कई आयोजन
22-Jan-2024 8:34 PM
 राममय हुआ गरियाबंद, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 22 जनवरी। अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा नगर राममय हो गया। आज 22 जनवरी सोमवार, तिथि शुक्ल पक्ष द्वादशी के दिन नगर के सर्व समाज के नागरिकों में एक दिव्य उत्साह दृष्टिगत हो रहा था। सुबह से ही नगर के सिविल लाइन स्थिति राम जानकी मंदिर में राम भक्त श्रद्धालु महिला पुरुषों भीड़ लगी रही।

पैरी नगर स्थित सिध्देश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ, हवन पूजन साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। इस हनुमान मंदिर में रामभक्त, आरके तिवारी, केएल उपाध्याय, लखन तिवारी, अतुल उपाध्याय, आशु तिवारी, अंकुश उपाध्याय आदि तन मन धन से प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना सेवा में लगे रहे, वहीं दूसरी ओर ग्राम मजरकट्टा स्थित श्री राम मंदिर निषाद समाज में भक्तों की भीड़ दिन भर उमड़ती रही। निषाद समाज के अध्यक्ष कालूराम निषाद, परिक्षेत्र अध्यक्ष बलराम निषाद, नंदलाल निषाद सहित मजरकट्टा के ग्राम पटेल रघुनाथ ध्रुव, प्रमुख नागरिक सोहन निषाद, देवेंद्र सोनी, दिनेश मयाणी, बाल गोविंद देवांगन, सुशीला निषाद, देवबती निषाद के अनुसार आज सुबह कलश यात्रा के बाद इस मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ, हवन, भंडारा भोजन के पश्चात मानस परिवार द्वारा संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।

नगर के तिरंगा चौक में शिव सेना जिला इकाई द्वारा साथ ही भूतेश्वर चौक में भूतेश्वर चौक समिति, फारेस्ट नाका चौक में काली मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। दुर्गा मंदिर में महिलाओं द्वारा रामायण पाठ किया जाता रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news