गरियाबंद

सवा लाख दीपों से जगमगाया राजिम का त्रिवेणी संगम
23-Jan-2024 2:36 PM
सवा लाख दीपों से जगमगाया राजिम का त्रिवेणी संगम

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में जश्न, जगह-जगह हुआ विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 जनवरी।
अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश में सुबह से ही जश्न मनाया गया। यही महौल छत्तीसगढ़ के राजिम, नवापारा सहित अंचल में भी देखने को मिली। शहर में सुबह से ही श्रीराम मंदिरों, हनुमान मंदिर एवं विभिन्न चौक-चौराहों में पूजा-अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया। इधर राजिम का त्रिवेणी संगम में देर शाम सवा लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया।

राजिम के महानदी तट पर लगभग सवा लाख दियों की रोशनी से जगमगा उठा। नगर पंचायत एवं स्थानीय समितियों की पहल पर नगर वासियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों के सहयोग से अयोध्या में रामलला के स्वागत के लिए राजिम में दीपदान का वृहद कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू, कलेक्टर दीपक अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने श्रीराम मय माहौल में श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्साहित होकर दीप जलाने में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अतिथियों एवं नागरिकों ने गंगा आरती, दीपदान एवं भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा की पूजा कर जिले के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। 

इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि आज सबके लिए खुशी का दिन है। वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम की घर वापसी हुई है। प्रभु राम की कृपा से देश को यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिला है। जिनकी मेहनत और प्रयासों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया है। आज पूरे देश के नागरिक राम लला प्राण प्रतिष्ठा के साबने है। इस अवसर पर अतिथियों ने विशाल दीपदान कार्यक्रम में शामिल पंडितों का शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में शामिल पत्रकारगणों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण प्राप्त बिदुला बाई को भी सम्मानित किया गया।

महानदी के तट पर आयोजित दीपोत्सव के इस कार्यक्रम को लेकर नगर के सभी वर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला। वहीं राजिम में महानदी तट पूजा-अर्चना के बाद लगभग सवा लाख से अधिक दीयों की रोशनी में राजिम की सुंदरता भी कई गुना बढ़ गई। 

इस दौरान महानदी तट के किनारों में जलते दीपक और जगमग रोशनी थल और नभ को रोशनी से भर दिया। महानदी तट के आसपास दीप उत्सव पर जमकर आतिशबाजी भी की गई, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया। दीपोत्सव के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष रेखा सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, सहित डीएफओ मणिवासगन एस, सीईओ जिला पंचायत रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम राजिम धनंजय नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news