गरियाबंद

प्राण-प्रतिष्ठा रैली, पास्टर गिरफ्तार
23-Jan-2024 2:49 PM
प्राण-प्रतिष्ठा रैली,  पास्टर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 23 जनवरी। रविवार शाम को गरियाबंद जिले के केंदकेरा में प्राण-प्रतिष्ठा रैली निकाली गई। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने एक पास्टर के घर में भगवा झंडे लगाए। उस दौरान विवाद बढ़ा और पुलिस ने भगवा झंडे का अपमान के आरोप में पास्टर को गिरफ्तार किया।

छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम की जारी विज्ञप्ति के अनुसार पास्टर की पत्नी का कहना है कि 21 जनवरी की शाम को गरियाबंद जिले के ग्राम केंदकेरा में प्राण-प्रतिष्ठा रैली निकाली गई। लोग पास्टर के घर में घुसे और अश्लील गाली देते हुए भगवा झंडा हमारे घर में लगाए और हिन्दू बनो या मरो कहा। धार्मिक आजादी है,मैं और मेरा परिवार प्रभु यीशु मसीह को मानते हैं। भगवा झंडे का अपमान के झूठे आरोप में पुलिस ने मेरे पति पास्टर मनहरण मरकाम को गिरफ्तार किया, कहां है परिवार को कोई जानकारी नहीं है।

इस संबंध में एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक का कहना है कि  पास्टर के यहां छोटा-छोटा भगवा ध्वज लगाया गया था। ग्रामीणों से पास्टर का विवाद होने पर धारा 151 में गिरफ्तारी की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news