धमतरी

मोदी ने किया विश्व के सनातन धर्मियों को जागृत-अजय
04-Feb-2024 4:10 PM
मोदी ने किया विश्व के सनातन धर्मियों को जागृत-अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 फरवरी।
चुनाव बाद आभार सभा में जैसा कहा था कि इस बार वे अपना अधिकांश समय खुद के निर्वाचन क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा में लगाएंगे, उसी पर अमल करते हुए विधायक अजय चन्द्राकर इन दिनों रोज ही क्षेत्र का दौरा कर हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। काबिल नेतृत्वकर्ता को अपने बीच पाकर क्षेत्रवासी भी खुश हैं।

शनिवार को भखारा बेल्ट के दौरे पर निकले पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने ग्राम पंचायत सिहाद में आयोजित रामायण सम्मेलन में शिरकत कर रामायण की इन पंक्तियां एहि महँ रघुपति नाम उदारा, अति पावन पुरान श्रुत सारा। मंगल भवन अमंगल हारी, उमा सहित जेहि जपत पुरारी... को उद्धृत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जनता की सेवा के साथ-साथ सनातन धर्म और छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का काम कर रहे हैं। 

अयोध्या में 500 वर्षों की तपस्या के बाद आज राम जी का दरबार सजा है, इस गौरवशाली घटना का प्रभाव पूरे विश्व में पड़ा और सारे सनातनी जागृत हो रहे हैं। यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस दुर्लभ ग्रंथ है जो हमारे जीवन को स्पर्श करता है, इसका संदेश जन-जन तक पहुंचे, यह हम सभी का कर्तव्य है। यहां से विधायक का काफिला नगर पंचायत भखारा-भठेली, ग्राम पंचायत सिंगदेही पहुंचा जहां उन्होंने थोडी देर बैठ कर रामकथा का रसपान किया। मानस मंच की पूजा-अर्चना कर उन्होंने क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर हरख जैन पप्पू, मंडल अध्यक्ष आनंद यदु, विद्याशंकर दीवान, गुलजारीलाल, चम्मन बैस, गंगाराम साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news