बिलासपुर

एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के निर्देशों का भी पालन नहीं, नागरिकों का टूट रहा सब्र का बांध
19-Feb-2024 5:23 PM
एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के निर्देशों का भी पालन नहीं, नागरिकों का टूट रहा सब्र का बांध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 फरवरी।
बिलासपुर हवाई सेवा जन संघर्ष समिति ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण जिले बिलासपुर को हवाई यातायात की सुविधा से लगातार वंचित रखा जा रहा है और यहां से महानगरों के बीच नियमित उड़ान सेवा शुरू नहीं की जा रही है, इससे नागरिकों के सब्र का बांध टूट रहा है।

हवाई सेवा में विस्तार के लिए विगत 4 वर्षों से नियमित धरना दे रहे समिति के सदस्यों ने कहा कि कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद आदि शहरों के लिए हवाई सेवा बिलासपुर में मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह हो गया है। हाईकोर्ट के निर्देशों की उपेक्षा करते हुए रक्षा मंत्रालय से भूमि अधिग्रहण का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। महानगरों के लिए नियमित उड़ान, 4सी लाइसेंस, नाइट लैंडिंग आदि की मांग पूरी नहीं होने से नागरिक ठगा महसूस कर रहे हैं।

हवाई सेवा विस्तार के लिए नागरिकों का नियमित धरना जारी है। रविवार को इसमें महापौर रामशरण यादव, समीर अहमद, बद्री यादव, केशव गोरख, अनिल गुलहरे, अभिनव तिवारी, रशीद बख्श, अमर बजाज, प्रणव मिश्रा आदि शामिल हुए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news