बलौदा बाजार

दो जिलों को जोड़ती शबरी सेतु की मरम्मत ठेकेदार को तीन शिफ्ट में काम करने निर्देश
20-Feb-2024 11:43 AM
दो जिलों को जोड़ती शबरी सेतु की मरम्मत ठेकेदार को तीन शिफ्ट में काम करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 फरवरी। बलौदाबाजार और जांजगीर दो जिले को जोडऩे वाले शबरी सेतु पुल में इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा हैं। पुल मरम्मत कार्य समय पर पूरा हो, इसके लिए कलेक्टर ने ठेकेदार को 24 घंटे तीन शिफ्ट में काम कराने का निर्देश दिए। लेकिन ठेकेदार द्वारा एक ही शिफ्ट में काम कराया जा रहा हैं। ऐसे में पुल मरम्मत का काम समय पर कैसे पूरा होगा ये बड़ा सवाल हैं। ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी पर न तो विभाग के अधिकारी अंकुश लगा पा रहे हैं, और न ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा हैं।

गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग शबरी सेतु में रोजाना बड़े वाहनों का लम्बा जाम लग रहा है और कई घंटों तक गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग ट्राफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। गिधोरी- शिवरीनारायण दोनों ओर आवागमन बाधित होने से परेशानी हो रही है। महानदी शबरी सेतु का स्लेप तोडऩे का काम कछुआ चाल से किया जा रहा है और बड़े वाहनों के आने जाने का रुट बदलने की जरूरत है और बड़े वाहनों पर पाबंदी नहीं की जाती है। शिवरीनारायण शबरी सेतु पर रोजाना घंटों जाम होते रहेंगे। गिधौरी के जन प्रतिनिधियों ने बैराज डेम पर अस्थायी मार्ग को चालू करने की मांग की है।

कार्य की हकीकत जानने के लिए रात्रि 1 बजे जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो पुल पर मरम्मत का कार्य बंद मिला। मौके पर मौजूद पुल मरम्मत कार्य में लगे कुछ मजदूर बैठे -बैठे आराम फरमा रहे थे। जब उनसे पुल मरम्मत कार्य से जुड़े सवाल पूछे तो मजदूरों का कहना था कि पुल मरम्मत का कार्य दिन में केवल एक शिफ्ट में चल रहा हैं। रात में कोई काम नहीं हो रहा हैं। मजदूरों ने बताया कि 24 घंटे काम करने का निर्देश है।

सेतु विभाग एसडीओ आरके वर्मा ने कहा कि ठेकेदर को काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए बोलता हूं। नियत समय तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पुल मरम्मत का काम वर्तमान में जिस तरह से हो रहा है, उसे देखते हुए यह उम्मीद नहीं दिख रही हैं कि शिवरीनारायण माघी मेले के पहले काम पूरा हो जाए। अभी पुल से स्लैब को तोडऩे का काम हो रहा हैं। स्लैब तोडऩे का काम अभी 10 प्रतिशत भी नहीं हो पाया है। पुल की लंबाई 800 मीटर हैं। स्लैब हटाने के बाद 800 मीटर में ढलाई का काम होना है। इस वर्ष शिवरीनारायण मेले की शुरुआत 24 फरवरी माधी पूर्णिमा से होगी।

मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुल मरम्मत का काम समय पर पूरा हो जाना चाहिए। यदि मेले से पहले काम पूरा नहीं हो पाया तो ट्रैफिक कंट्रोल कर पाना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती भरा काम होगा।

जिम्मेदार विभाग को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए ठेकेदार से काम लेना होगा। तब कही जाकर समय पर काम पूरा होगा। मेले की शुरुआत के पूर्व काम पूरा नहीं हुआ तो लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news