महासमुन्द

तीन दिनी सिरपुर महोत्सव की तैयारी बैठक, भव्य आयोजन पर चर्चा
20-Feb-2024 2:10 PM
तीन दिनी सिरपुर महोत्सव की तैयारी बैठक, भव्य आयोजन पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,20 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय ऐतिहासिक,  धार्मिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव की तैयारियां को लेकर कलेक्टर  प्रभात मलिक ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों, ट्रस्ट के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक भी मौजूद थे।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने बैठक में सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिरपुर महोत्सव स्थल अंतर्गत सुव्यवस्थित आयोजन के लिए तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में

साफ. सफाई, पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि सडक़ों में लगे स्ट्रीट लाईट में स्थायी लाईटिंग करने एवं महोत्सव परिसर के अंतर्गत सडक़ों का मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि मुख्य मंच तक पहुंचने के लिए पर्याप्त जगह छोडऩे तथा व्यवस्थित बाजार व्यवस्था बनाने तथा सिरपुर सहित स्थानीय व्यवसायियों को दुकान आबंटन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। महोत्सव में स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी।

बैठक में जनप्रतिनिधियों के सुझाव अनुसार राज्य के ख्यातिनाम कलाकारों में प्रख्यात गायक सुनील सोनी, भूपेन्द्र साहू, नितिन दुबे सहित अन्य कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सांवत द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुति देने पर सहमति हुई है। बैठक में कहा कि प्रतिदिन शाम 3 से  6 बजे तक स्थानीय लोक कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अवसर दिया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के पुरातात्विक इतिहास को लेजर शो के माध्यम से दिखाया जाएगा।

महोत्सव के दौरान पहली बार महानदी आरती आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गंधेश्वरनाथ महोदव मंदिर ट्रस्ट को आवश्यक तैयारी करने कहा गया है। इसके अलावा महत्वपूर्ण प्रवेश द्वारा पर स्वागत गेट भी लगाया जाएगा। मंदिरों में आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने कहा कि जन सामान्य की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आकस्मिक एवं आपातकालीन स्थिति को भी ध्यान में रखा जाएगा।

इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखा। सुझाव में महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने सोशल मीडिया के माध्यम से छोटे.छोटे वीडियो अपलोड करने एवं ग्राम पंचायतों में मुनादी करने सहमति बनी।

 बैठक में सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर,जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, गंधेश्वरनाथ महोदव मंदिर ट्रस्टी के दाऊलाल चंद्राकर, पार्षद मंगेश टंाकसाले, मोहन साहू सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news