महासमुन्द

फॉर्म हाउस में छापा, खैर के लट्टे जब्त
21-Feb-2024 4:44 PM
फॉर्म हाउस में छापा, खैर के लट्टे  जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 21 फरवरी। वन विभाग ने बुधवार को मुखबिर की सूचना के बाद ग्राम जांघोरा स्थित एक फॉर्म हाउस में छापामार कर  खैर के 9 लट्टे   जब्त कर फॉर्म हाउस मालिक पर कार्रवाई की है।

ज्ञात हो कि ‘छत्तीसगढ़’ में ‘खैर लकड़ी की अवैध कटाई, तस्करी जोरों पर’, शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद लकड़ी तस्कर सोमवार को 39 नग लकडिय़ों को समीप के टेका के डामर प्लांट के पास लावारिस छोड़ भाग खड़े हुए। इसके बाद कुछ पत्रकारों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, तब वन विभाग ने मौके पर पहुच कर अवैध लकडिय़ां जब्त की।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पान मसाला कत्था बनाने में उपयोग होने वाली खैर की लकड़ी के तस्करों के यहां सर्च वारंट जारी कर दबिश दी। ग्राम जांघोरा बरतुंगा के बीच स्थित एक फॉर्म हाउस में वन विभाग को खैर की लकड़ी का स्टॉक रखने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय प्रभारी रेंजर मोतीलाल साहू के नेतृत्व में उक्त फॉर्म हाउस में दबिश देकर जांच की गई।

जांच में 9 नग खैर के लट्टे   एवं करीब एक क्विंटल खैर की जलाऊ लकड़ी जब्त कर भरतीय वन अधिनियम के तहत फॉर्म हाउस संचालक पीयूष अग्रवाल के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार खैर लकड़ी की तस्करी होने की खबर प्रकाशित की जाती रही है। इस कार्य में क्षेत्र के कुछ धनाढ्य व्यवसायी जुटे हुए थे। आज वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई क्षेत्र के जंगलों से खैर लकड़ी के पेड़ों को बचाने की दिशा में एक गम्भीर प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news