बलौदा बाजार

आम नागरिक भी मनाएं स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन, करेंगे सम्मानित
23-Feb-2024 2:27 PM
आम नागरिक भी मनाएं स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन, करेंगे सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 फरवरी।
हमारे संस्कृत सुभाषित वाक्यों में शुभस्य शीघ्रम की बात कही जाती है अर्थात शुभ कार्य में शीघ्रता की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने न्योता भोजन के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे कि अपने जन्मदिन पर स्कूली बच्चों के साथ समय बताएं। उनके साथ भोजन करें। इस शुभ कार्य के लिए पहल करते हुए स्व. दामोदर प्रसाद गुप्ता के जन्मदिवस की स्मृति में उनकी पत्नी कृष्णा देवी गुप्ता ने शासकीय रघुनाथ प्रसाद केसरवानी उत्तर बुनयादी प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों को न्योता भोज दिया।

इस अवसर पर भोजन परोस कर जिले में इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया। बच्चों को पंगत में बैठाया गया और वन बाई वन थाली लगाई। उसके बाद पूड़ी, सब्जी, दाल,पुलाव और खीर परोसा,यहीं नही वे बच्चों के पास जाते रहे और उनकी पसंद पूछकर व्यंजन को फिर से परोसा और अंत में बच्चों को केला भी खिलाया गया। 

उनके साथ समाजसेवी विजय केसरवानी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,जिला शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन, सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी,सीएमओ भोला ठाकुर ने भी भोजन परोसा। साथ ही कलेक्टर एवं सभी अधिकारी एवं अतिथि ने इन स्कूली बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। यहीं नही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,स्कूल शिक्षा मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल और कलेक्टर को थैंक यू कहा।  

कलेक्टर ने अधिकारीगण और आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन क्षण इत्यादि को स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। 
उन्हें इसी प्रकार से न्योता भोज देें। उन्हें इस प्रकार का भोजन करा सकते है या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है। यदि कोई इच्छुक हो तो हमसे संपर्क करें हम हर महीने में उनका पंजीयन कर एक सिस्टम बना देंगे,उन्हें बच्चों के साथ अपनी खुशी बांटने का मौका मिलेगा और हम उन्हें सम्मानित भी करेंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने बच्चों को भोजन कराने वाली कृष्णा देवी गुप्ता का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान कराया। यह प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह आयोजन किया गया। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने ‘‘न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news