दुर्ग

महतारी योजना हितग्राहियों से आधार सीडिंग अपडेट करने की अपील
23-Feb-2024 3:38 PM
महतारी योजना हितग्राहियों से आधार सीडिंग अपडेट करने की अपील

भिलाई नगर, 23 फरवरी। राज्य शासन की महती योजना महतारी वंदन योजना अंतर्गत डाटा एण्ट्री तथा ऑनलाईन सत्यापन का कार्य संपन्न होने के साथ-साथ महिलाओं द्वारा अपने आवेदन पत्र में बैंक खाते के संबंध में दी गई जानकारियों का मिलान भी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से राज्य स्तर द्वारा परीक्षण कराये जाने पर यह पाया गया है कि बहुत सी महिलाओं द्वारा दिये गये बैंक खाते की जानकारी में आधार सीडिंग का मिलान नहीं हो रहा है साथ ही कई महिलाओं के आधार अपडेटेड नहीं है।  हितग्राहियों से त्वरित रूप से बैंकों के माध्यम से आधार सीडिंग अपडेट करने की अपील की जाती है ताकि निर्धारित तिथि को उनके आधार सीडेड बैंक खातों में राशि का भुगतान हो सके। 

जिन हितग्राहियों के बैंक खाते आधार सीडेड नहीं है अथवा उनका आधार नंबर अपडेटेड नहीं है उन सभी को तत्काल निकट के आधार सेवा केन्द्र अथवा संबंधित बैंकों की शाखा में जाकर उपरोक्त कार्य करवाया जाना आवश्यक है। 

उल्लेखनीय है कि बैंको में आधार सीडिंग कराने के लिए महिला हितग्राहियों को आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत किये गये बैंक खाते के विवरण के अनुरूप संबंधित बैंक की शाखा में जाकर अपने आधार कार्ड की मूलप्रति, एक नग छायाप्रति तथा बैंक पासबुक प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त आधार अपडेट कराने के लिए निकट के आधार सेवा केन्द्र में स्वयं का मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जन्म प्रमाण पत्र, वर्तमान आधार कार्ड की मूलप्रति आदि प्रस्तुत करना होगा ताकि इन अभिलेखों के आधार पर आधार अपडेशन का कार्य किया जा सके।

जिला कलेक्टर द्वारा इस योजना की प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु लगातार मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news