बलौदा बाजार

5 दिनी योग-शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम
26-Feb-2024 8:14 PM
5 दिनी योग-शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 26 फरवरी। राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद शंकरनगर रायपुर में 20 से 24 फरवरी को पाँच दिवसीय योग-शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिले से शासकीय प्राथमिक विद्यालय लमती के सहायक शिक्षक कन्हैया साहू ने इसमें अपनी उपस्थिति दी। राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 अनुसार योगशिक्षा द्वारा विद्यार्थियों के तन और मन को सबल बनाने राष्ट्रव्यापी शैक्षणिक अभियान बनाया गया है। इसके तहत ही इस पंचदिवसीय आवासीय कार्यक्रम शुभारंभ परिषद के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद कटारा जी आई.पी.एस के करकमलों द्वारा हुआ।

कार्यक्रम में श्रद्धा महंत मेडम संचालक वित्त विभाग एवं पुष्पा चंद्रा मेडम जी भी उपस्थित रहीं। शैक्षिक अनुसंधान परिषद के योग प्रभारी ज्ञान प्रकाश द्विवेदी जी के मुख्य संयोजन एवं कुशल नेतृत्व में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ के क्रियाशील समस्त उन्नीस डाइट से 91 शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित हुए। एक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) से पाँच शिक्षकों को जिला स्त्रोत व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। अपने-अपने डाइट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रशिक्षित पाँच शिक्षक साथी अपने संबंधित डाइट के पचास शिक्षकों को योग-शिक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

योगशिक्षा विषय पर राज्य स्तरीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक योग की प्रायोगिक कक्षाएँ तथा 10 बजे से 5 बजे  तक सैद्धांतिक कक्षाएँ लगती थी।

इस राज्य स्तरीय जिला स्त्रोत्र समूह के प्रशिक्षण हेतु राज्य स्त्रोत व्यक्तियों में सर्वश्री छवि राम साहू प्राध्यापक डाइट रायपुर, राजेश तिवारी प्राचार्य नगरी, टुपेन्द्र वर्मा सेवानिवृत्त प्रधानपाठक तिल्दा, संजय मिश्रा व्याख्याता बस्तर, ज्योति वैद क्रीडा अधिकारी डाइट रायपुर, छगनलाल सोनवानी प्रधानपाठक भनपुरी ने योग के सूक्ष्म एवं स्थूल पहलूओं को सहजता के साथ समझाए। शिक्षाकाल में योग की भूमिका तथा संपूर्ण जीवन में योग का महत्व क्या और क्यों है, इस विषय पर भी सविस्तार जानकारी साझा किया गया।

योग की आवश्यकता, शिक्षा में खेलों का महत्व, नैतिक शिक्षा, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, प्राणायाम, योग मुद्राएँ, तनाव प्रबंधन, योगमय वातावरण, योग के लाभ, योग शिक्षक की उपयोगिता, प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता इत्यादि विषयों पर सारगर्भित जानकारियाँ इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रसारित किया गया।

विभिन्न जिला एवं डाइटों से आए योगी शिक्षकों में बलौदाबाजार से कन्हैया साहू, मनेंद्रगढ़ से विश्वजीत पटेल, कबीरधाम से नारायण पांडेय, महासमुंद से रेखा ध्रुव, रोशनी ध्रुव, धमतरी से गोपिका बारिक, गरियाबंद से चित्ररेखा नागेश, अभिमन्यु साहू, शंकर यदु, कांकेर से संजय वस्त्रकार, शिवराम मौर्य, कुपेश्वर ठाकुर, बीजापुर से गणेश सोडी, खैरागढ़ से मानस साहू, अंजली साहू, होमेश्वरी साहू, योगिता साहू, पूजा बघेल, खुशबू दास, दीपक यादव, संदीप पांडेय, कुन्दन साहू, विनोद रत्नाकर, विनोद राय, अनिस पांडेय, अरुण वर्मा, गणेश कोसरे, कामता साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news