बलौदा बाजार

भाटापारा स्टेशन में साढ़े 12 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास- शिवरतन
28-Feb-2024 2:58 PM
भाटापारा स्टेशन में साढ़े 12 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास- शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 28 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतीसगढ़ राज्य में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों का शिलान्यास तथा 83 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया पीएम मोदी ने कहा, 27 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है, 1500 से ज्यादा रोड ओवरब्रिज, अंडरपास भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं एक साथ जमीन पर उतरी है। आज भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और पूरे करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। यही संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है।

 वर्चुअल कार्यक्रम में भाटापारा रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने किया। अपने संबोधन में श्री शर्मा ने बताया कि 2004 की तुलना में आज रेलवे का बजट लगातार बढ़ते जा रहा है,जिस चीन,जापान में चलने वाली ट्रेनों के बारे में हम सोचते थे वो हम सब अपने देश में देख रहे है,जिस आस्ट्रेलिया की कुल आबादी है उतने यात्री तो हमारे देश की जनता सिर्फ रेल में करती है। पीएम के नेतृत्व में देश रेल,सडक़ और हवाई मार्ग पर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। भाटापारा रेलवे स्टेशन में ही सिर्फ 12 करोड़ 57 लाख की लागत से पुनर्विकास के कार्य का भूमि पूजन हुआ है और आने वाले समय में भाटापारा के साथ साथ हथबंध,निपनिया रेलवे स्टेशन का पूरा स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। कार्यक्रम के पूर्व अतिथि शिवरतन शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों में विशेष स्थान रखने वाले बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित लोगो का मन मोह लिया।

भाटापारा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन आरती द्विवेदी ने और आभार सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक राजेश शाह ने किया। इस अवसर पर कमर्शियल इंस्पेक्टर टी नाग, स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार, जिला महामंत्री राकेश तिवारी, डा मोहन बांधे, सुनील यदु, आशिष जायसवाल, महाबल बघेल, रोशन साहु, गोवधन डहरिया, उमाशंकर वर्मा, पुरूषोत्तम यदु, राकेश मंधान, आयशा खान, नीरा साहु, मधु सोनी, अंजनी जयसवाल, रविंद्र जैन,डब्लू सिंह ठाकुर,चंद्रप्रकाश साहु,राजा कामनानी,नंदू अग्रवाल, बंटी टंडन,अमरजीत सलूजा, संजय ठाकुर, आशिष टोडर,पवन वर्मा, अविनाश शर्मा, दरवेश हबलानी, मो.हारून सहित बड़ी संख्या में नागरीकगण, रेलवे कर्मचारी गण, स्कूली बच्चों एवं संस्था प्रमुख लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news