राजनांदगांव

जिले में अब तक सवा 8 लाख पात्र हितग्राहियों का पंजीयन
29-Feb-2024 3:18 PM
जिले में अब तक सवा 8 लाख  पात्र हितग्राहियों का पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 फरवरी।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के छूटे हुए पात्र राशनकार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। जिले में कुल 9 लाख 37 हजार 958 पात्र राशन कार्डधारी परिवारों में से 8 लाख 32 हजार 553 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया है, जो कि निर्धारत लक्ष्य का 88.80 प्रतिशत हैं। 

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए शेष 1 लाख 5 हजार 405 हितग्राहियों का आयुष्मान मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन कराने सभी जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आयुष्मान मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से पंजीयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ ने बताया कि जिले में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड एवं आधार कार्ड है।
 आयुष्मान भारत के ऐश्वर्य ने बताया कि सर्वप्रथम प्लेस्टोर से आयुष्मान एप व आधार फेस आईडी एप डाउनलोड करें। आयुष्मान ऐप में लॉगिन पर जायें बेनिफिसरी विकल्प चुनें, अपना मोबाईल नंबर दर्ज करें एवं ओटीपी डालकर लॉगिन करें। स्टेट छत्तीसगढ़, स्कीम राशन कार्ड विकल्प का ही चयन करें, सर्च बाय-फैमली आईडी, डिस्ट्रीक्ट- राजनांदगांव, फैमली आईडी- राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें। परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होंगी, जिन सदस्यों का नाम हरे रंग में प्रदर्शित होगा उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है एवं जिन सदस्यों का नाम नारंगी रंग में होगा, उनका आयुष्मान कार्ड बनाना होगा, जिसके लिए उनके नाम के सामने डू ई-केवायसी विकल्प प्रदर्शित होगा। 

डू ई-केवायसी विकल्प का चयन करें, आगे आधार एथेनटिकेशन सत्यापन हेतु 4 विकल्प प्रदर्शित होंगे, आधार ओटीपी, फेस ऑथ, फिंगर प्रिंट, ईरीस स्कैन यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर उपलब्ध हैं, फेस ऑथ विकल्प का चयन करें और यदि आधार से लिंक मोबाईल नम्बर उपलब्ध या बंद हो गया हो तो फेस ऑथ विकल्प का चयन कर आधार सत्यापन का कार्य पूर्ण करें। 

आधार सत्यापन के उपरांत कैप्चर फोटो विकल्प पर जाकर अपना फोटो अपलोड करना होगा। इसके पश्चात् अपना पता व मोबाइल नम्बर की जानकारी भरकर सबमिट बटन करें। इस प्रकार सबमिट करते ही आपके आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, जिसे अप्रूवल हो जाने के बाद आप स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news