राजनांदगांव

महतारी वंदन योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिले - कलेक्टर
29-Feb-2024 3:21 PM
महतारी वंदन योजना का  लाभ सभी पात्र महिलाओं  को मिले - कलेक्टर

राजनांदगांव, 29 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने राज्य शासन की अति महत्वाकांक्षी योजनाए महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते कहा कि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिले और उनके खाते में निर्धारित राशि अंतरित हो, यह सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी महिला के खाते में राशि अंतरित होने में कोई समस्या ना हो, इस पर सवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने कहा गया है। जिले के अंतर्गत महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण कर अविलम्ब सत्यापन करते योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने जिले के राजस्व अधिकारियों और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने प्रभार के क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र का सतत निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की फीडबैक लेने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण का भी परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत आये आवेदनों को संधारित करने और अन्य सभी प्रकार के पंजीयों को व्यवस्थित और संधारित करने कहा है।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, परियोजना निर्देशक हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news