राजनांदगांव

हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट मुफ्त बिजली
29-Feb-2024 3:26 PM
हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट मुफ्त बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 फरवरी।
भारत शासन द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संचालित कर रहा है। इसके अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापना का लक्ष्य रखा है। योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगा। साथ ही 78 हजार रुपए तक की अधिकतम सब्सिडी एवं सस्ते ब्याज दर पर लोन भी मिलेगा।

क्रेडा के जिला प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत को भी अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना से अधिक आय, कम बिजली और नवीन रोजगार सृजन होगा। साथ ही नवनीकृत ऊर्जा स्रोत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि छत पर सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले अनुदान के अंतर्गत रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 1 से 2 किलोवाट एवं 0 से 150 यूनिट विद्युत खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार रुपए की राशि का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 2 से 3 किलो वाट एवं 150 से 300 यूनिट विद्युत खपत होने पर 60 हजार से 78 हजार रुपए की अनुदान प्रदान की जाएगी।

इसी तरह रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 3 किलो वाट एवं 300 यूनिट से अधिक विद्युत खपत होने पर 78000 का अनुदान मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। शासन हितग्राहियों को बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण सुनिश्चित की जाएगी। जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हितग्राही प्रधानमंत्री सूर्य घर डॉट जीओवी डॉट इन पर या प्रधानमंत्री सूर्य घर ऐप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के इच्छुक हितग्राही क्रेडा जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में कार्यालय समय में उपस्थित होकर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अपना पंजीयन करा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news