गरियाबंद

युवा कांग्रेस ने शुरू किया पंचायत चलो-वार्ड चलो अभियान
02-Mar-2024 2:44 PM
युवा कांग्रेस ने शुरू किया  पंचायत चलो-वार्ड चलो अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 2 मार्च। देशभर में लगातार बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं की बदहाली को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी एवं भारतीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव पलक वर्मा,सह प्रभारी प्रियंका पटेल, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर पंचायत चलो-वार्ड चलो अभियान चलाया जा रहा है ।

रोजगार को लेकर प्रदेश के युवा काफी हताश और आक्रोशित जिसको लेकर युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ काफी सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश स्तर पर पंचायत चलो-वार्ड चलो अभियान की शुरूवात राजिम शहर से की,इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार कि नाकामियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और रोजगार के नाम पर 10 साल से ठगे जाने पर विरोध दर्ज किया।

युवा कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं को छले जाने के खिलाफ आमजनों को पर्चा बांटकर अवगत कराया की ये भाजपा सरकार युवा विरोधी है और भाजपा ने केवल युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है।

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि रोजगार के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे युवा वर्ग में आक्रोश व्याप्त हैं, अपने साथ हो रहे अन्याय का प्रतिशोध युवा आगामी लोकसभा चुनाव में लेगा।

युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू ने बताया कि ये झूठी भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है युवाओं को लगातार छल रही है, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार युवाओं को रोजगार तो दूर उल्टे पकौड़े तलने को मजबूर किया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही आलम यह है कि युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता भी बंद कर दिया गया है।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में गिरीश राजानी,डॉ रमेश साहू, पूर्व जनपद सभापति खिलेश साहू, अजय साहु, खेमू साहू, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष डीगेश पटेल, गुलशन यादव,देवेन्द्र साहु, आकाश यादव,तेज सिंह ठाकुर,विक्की साहू, डोमन तारक, जगमोहन, माधव विश्वकर्मा, जीतू सोनकर, मिथलेश पटेल, प्रीतम टंडन सम्मिलित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news