बेमेतरा

आईजी ने थानों का किया निरीक्षण, पुलिस सहायता केंद्र में व्यवस्था का लिया जायजा
03-Mar-2024 1:45 PM
आईजी ने थानों का किया निरीक्षण, पुलिस  सहायता केंद्र में व्यवस्था का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बेमेतरा, 3 मार्च।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग ने जिले के थानों का निरीक्षण किया। जिसमें थाना परपोड़ी, पुलिस सहायता केंद्र बिरनपुर एवं थाना साजा एवं थान खम्हरिया का पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों व जवानों को मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का मनोबल बढाए जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिए। सभी अधिकारियो व जवानो को आमजन, महिला, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उचित कारवाई करने के निर्देश दिए।

रात्रि में पेट्रोलिंग के दिए निर्देश

चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गश्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news