बेमेतरा

समस्या के निराकरण के लिए पॉवर ट्रांसफॉर्मर की बढ़ाई जा रही क्षमता
03-Mar-2024 2:27 PM
समस्या के निराकरण के लिए पॉवर ट्रांसफॉर्मर की बढ़ाई जा रही क्षमता

किसानों के चक्काजाम के बाद जागा प्रशासन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मार्च।
किसानों के चक्काजाम के बाद प्रशासन समस्या के निराकरण में जुट गया है। जिसमें मुख्य रूप से पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। विद्युत विभाग में किसानों से कृषि पंप में कैपेसिटर लगाने की अपील की है। गर्मी के मौसम में धान और चने की फसल में सिंचाई के लिए एक साथ कृषि पंप चलने से लोड बढ़ गया है। यह समस्या उन क्षेत्रों में गंभीर है, जहां पंप कनेक्शन का घनत्व ज्यादा है।

कृषि पंप कनेक्शन के साथ बढ़ाने के लिए कैपेसिटर लगाने की अपील 
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे ने बताया कि बेमेतरा क्षेत्र में कृषि पंपों का घनत्व बहुत अधिक हो गया है। जब अधिक संख्या में पंप चलते हैं तो पूरे वितरण सिस्टम का लोड असंतुलित होकर बहुत अधिक इंडक्टिव हो जाता है और विद्युत प्रणाली का पॉवर फैक्टर कम हो जाता है। राज्य शासन की ओर से कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए जारी निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक किसान अपने पंप पर कैपेसिटर लगाने की अपील की हैं।

पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही 
33 केवी उपकेन्द्रों में पावर ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि की जा रही है एवं अतिरिक्त्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा रहे हैं।उपकेन्द्रों में पावर ट्रांसफॉर्मर पर भार कम किये जाने हेतु कैपेसिटर बैंक की स्थापना की जा रही है। वोल्टेज बढ़ाने हेतु पावर ट्रांसफार्मर की टैप संख्या बढ़ाई जा रही है। किसानों से अपने कृषि पंप कनेक्शन में केपिसिटर लगाने की अपील की गई है।

लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के दिए गए निर्देश 
बेमेतरा जिले के नांदघाट क्षेत्र में ग्रामीणों व्दारा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर जानकारी दी गई थी। जिनके निराकरण के लिए पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने त्वरित कार्य आरंभ कर दिये हैं। क्षेत्र के फेल ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदले जाने की व्यवस्था की जा रही है। पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रबी फसल में प्रमुख रूप से धान लगाये जाने के कारण कृशि पंपों के माध्यम से खेतों में सिंचाई हेतु अधिक मात्रा में पानी के उपयोग होने से आकस्मिक रूप से विद्युत लाईनों एवं ट्रांसफार्मर पर अधिक भार आ गया है।

कलेक्टर ने ली बैठक, लो-वोल्टेज की समस्या के समाधान के निर्देश 
जिले के कुछ क्षेत्र में गर्मी धान फसल को लेकर किसानों ने अघोषित बिजली कटौती और लो- वोल्टेज की समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग ने शिकायत प्राप्त क्षेत्रों में अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे है। इसी को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जि़ले विद्युत  अधिकारियों की  बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर सहित जि़ला विद्युत अधिकारी और किसान, किसान  प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि जहां किसानों की रबी सीजन में गांवों में धान की फसल लगी है। वहाँ  ज़रूरत के मुताबिक़ अतिरिक्त ट्रासफ़ॉर्मर लगाये जाये।  ताकि गांवों में मिलने वाली अघोषित बिजली कटौती के  साथ ही लो वोल्टेज की भी समस्या ना हो और फसल को मोटर पंप से फसल को पानी मिल सके। उन्होंने  बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने कहा कि बिजली की तकनीकी कारण दूर कर लिये जाये।

सौर ऊर्जा से बिजली लेने पर प्राथमिकता दे किसान
कलेक्टर ने सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने किसानों से इसका अधिक से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि  जिन खसरों मे बिजली नहीं है उन खसरों में कृषि पम्प हेतु 1 से 10 हॉर्स पावर तक के पम्पों के लिए अनुदान भी दिया जाता हैं। रूफटॉप सोलर हेतु किसान अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news