बेमेतरा

रांका के 300 ग्रामीणों के उखाड़े मीटर, 2 लाख तक बिजली बिल
03-Mar-2024 2:38 PM
रांका के 300 ग्रामीणों के उखाड़े मीटर, 2 लाख तक बिजली बिल

2 साल से विभाग के चक्कर काट रहे, कलेक्टर को  ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मार्च।
भारी भरकम बिजली बिल नहीं पटाने को लेकर रांका सब स्टेशन के 300 ग्रामीण व किसानों के मीटर उखाड़ लिए गए हैं। बिजली विभाग की इस मनमानी से क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। 

गौरतलब हो कि क्षेत्र के किसान व ग्रामीणों को बिजली विभाग की ओर से 2 लाख रुपए तक का बिजली बिल थमाया गया है। बिजली बिल सुधार करने को लेकर क्षेत्र के लोग पिछले 2 साल से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं। जहां आश्वासन के सिवाय, उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है। संबंधित उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़े जा रहे हैं। अभी भी यह कार्रवाई जारी है। जिसमें उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया जा रहा है। राशि जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित उपभोक्ता के मीटर उखाड़े जा रहे हैं।

उपभोक्ताओं को 2 लाख रुपए 
तक का बिजली बिल थमाया 
सब स्टेशन के अंतर्गत रांका, कठिया, झलमला, तिवरैया, किरीतपुर, खम्हरिया, टेमरी, जिया सहित 35 गांवों के उपभोक्ता बिजली बिल को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। बिजली विभाग ने घरेलु व पम्प का बिजली बिल 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक बिल थमाया है। बिजली विभाग द्वारा कांग्रेस सरकार में भेजे गए भारी भरकम बिजली बिल पर भाजपा सरकार में कार्रवाई जारी है। अघोषित बिजली कटौती व भारी भरकम बिजली बिल सेे किसानों को राहत देने जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा ने कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

न्यायालय का नोटिस थमाकर कर रहे मीटर उखाडऩे की कार्रवाई 
कठिया, रांका सब स्टेशन के किसान व ग्रामीण भारी भरकम बिजली बिल से 2 साल से है प्रताडि़त है। विद्युत केंद्र कठिया रांका के ग्रामीणों को 2 साल पूर्व 50 हजार से लेकर 2 लाख तक के बिजली बिल भेजे गए थे। किसानों की आवाज बुलंद करने व कठिया में तत्कालीन मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के दौरान प्रदर्शन करने पर सभापति जिला पंचायत राहुल टिकरिया को 3 दिन जेल भी भेजा गया था। जिसके बाद विद्युत विभाग ने कार्रवाई रोक रखा था। लेकिन नए सरकार बनते ही न्यायालय का नोटिस और मीटर उखाडऩे की कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।

उपभोक्ताओं को किस्तों में राशि जमा करने की सुविधा, भुगतान नहीं करने पर हो रही कार्रवाई 
रांका सब स्टेशन के जेई अभितोष घोष ने बताया कि स्टेशन के अंतर्गत 11 हजार उपभोक्ता हैं। जिसमें 7 हजार 500 घरेलू एवं 3 हजार 500 कृषि पंप कनेक्शन है। वर्तमान में उपभोक्ताओं पर करीब 6 करोड़ रुपए बिल भुगतान बकाया है। इसमें बड़े बकायदार भी शामिल हैं। जिनको लाखों रुपए का बिल है। 

इन बड़े बकायदारों से वसूली के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसमें बकायदारो को किस्त में बिजली बिल भुगतान की सुविधा दी गई है। बावजूद बिल नहीं पटाने की स्थिति में मीटर उखाड़े जा रहे हैं ताकि उनके बिल न बढ़ सके। अब तक करीब 300 उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़े गए हैं। उपभोक्ताओं को बिल माफ होने की अफवाह थी। जिसमें ऐसे किसी भी अफवाह इनकार के बाद अब उपभोक्ता किस्तों में राशि जमा कर रहे हैं और राशि जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही।

सभापति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 
हाल में बेमेतरा के किसान अघोषित बिजली कटौती से प्रताडि़त होकर मुख्यमंत्री आवास और बेमेतरा में चक्काजाम तक मजबूर हो गए। वहीं किसानों से नए सरकार में वर्ष 2016 के बाद अटल ज्योति का बिल भेज दिया है। जिससे किसान आक्रोशित है। इन समस्याओं को दूर करने राहुल टिकरिहा ने किसानों व ग्रामीणों के समर्थन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

अधिकारी सरकार की छवि को कर रहे धूमिल 
भाजपा नेता राहुल टिकरिहा ने कलेक्टर को बताया कि बेमेतरा जिला के किसान बिजली कटौती से हताश है। जिससे किसान चक्काजाम तक मजबूर हो गए है। वहीं पूर्व की सरकार में भेजे गए भारी भरकम बिजली बिल पर अब विभाग द्वारा कोर्ट से नोटिस व मीटर उखाड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है। जो निंदनीय है। किसानों को प्रताडि़त कर विभाग नव गठित सरकार की क्षवि धूमिल की जा रही है।

बिल नहीं पटाने पर, उपभोक्ताओं के उखाड़े बिजली मीटर 
बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने पर घरेलू व कृषि कनेक्शन के मीटर उखाड़े जा रहे हैं। उपभोक्ता जीवन साहू, सेवक साहू, आजूराम रात्रे, संतोष रात्रे, अर्जुन साहू, मोहित साहू, ईश्वर साहू, खम्भन यदु समेत 300 उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़ लिए गए हैं। यहां विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि महीनों मीटर रीडिंग नहीं करने के कारण उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमाया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news