गरियाबंद

कृषि पंप उपभोक्ता को कनेक्शन में कैपेसिटर लगाना आवश्यक
03-Mar-2024 5:28 PM
कृषि पंप उपभोक्ता को कनेक्शन में कैपेसिटर लगाना आवश्यक

नवापारा राजिम, 3 मार्च। विद्युत विभाग के कार्यपालन  यंत्री शिवकुमार गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आग्रह किया है कि कृषि पंप उपभोक्ता अपने  कनेक्शनों में कैपेसिटर अनिवार्य  रूप से लगाकर कंपनी को सहयोग प्रदान करें।उन्होंने कहा है कि रबी फसल में सिंचाई हेतु अत्यधिक पानी की आवश्यकता हेतु कृषि पंप के लगातार उपयोग से लोड असीमित रूप से बढ़ गया है। यह समस्या उन क्षेत्रों में गंभीर है जहां पंप कनेक्शनों  की बहुतायत है।आप सभी की जानकारी में लाया जाना आवश्यक है कि सभी विद्युत पंपों में पर्याप्त  क्षमता का कैपेसिटर लगाया जाना आवश्यक है। कैपेसिटर नहीं लगाए जाने से वोल्टेज ड्रॉप होता है तथा मोटर अधिक करेंट लेती है,जिससे मोटर की पानी निकालने  की क्षमता कम हो जाती है एवम जलने की संभावना बढ़ जाती है।

कुछ पंपों से एक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ता है, कई वितरण ट्रांसफार्मर से 11 केवी लाइनों पर, फिर 33/11के वी उपकेंद्रों पर तथा 33के वी लाइनों तथा इस प्रकार पूरे ट्रांसमीशन सिस्टम पर लोड बढ़ता है तथा अत्यधिक लो वोल्टेज की समस्या आ जाती है।इस स्तिथि में न सिर्फ विद्युत कंपनी बल्कि सभी कृषक भाइयों , राज्य तथा राष्ट्र को क्षति होती है। यह स्तिथि वर्तमान में आपके समक्ष उपस्थित है।इस समस्या के समाधान के लिये छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है जैसे  नए उपकेंद्र की स्थापना,अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मरों की स्थापना, ट्रांसफ़ॉर्मरों की क्षमता वृद्धि, सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंक की स्थापना। लेकिन आपके सहयोग के बिना स्तिथि को सुधार पाना संभव नहीं है।उन्होंने ने  अपील एवम अनुरोध है कि प्रत्येक कृषक अपने पंप/ट्यूबवेल कनेक्शन में पर्याप्त क्षमता का कैपेसिटर लगाकर न सिर्फ कम्पनी को सहयोग प्रदान करें बल्कि राज्य एवम राष्ट्र हित में सहयोगी बने।आपकी सुविधा हेतु आवश्यक कैपेसिटर की क्षमता नीचे प्रर्दशित है।

 पंप की क्षमता केपिसिटर

0 से 3 एचपी तक- 1 केवीएआर

3 से 5 एचपी तक - 2 केवीएआर

5 से 7.50 एचपी तक- 3 केवीएआर

7.50 से 10 एचपी तक- 4 केवीएआर।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news