बेमेतरा

युवक ने लगाई फांसी, 2 की सडक़ हादसे में मौत
04-Mar-2024 1:28 PM
युवक ने लगाई फांसी, 2 की सडक़ हादसे में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 मार्च। जिले के थाना क्षेत्र बेमेतरा व साजा में तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो मौत सडक़ हादसे व एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज का विवेचना कर रही है। जिले के थाना क्षेत्र में बढ़ते सडक़ हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं। सडक़ हादसों में लगातार मौतें हो रही हैं।

अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत, पहचान नहीं

कोतवाली थाना क्षेत्र में दुर्ग मार्ग पर ग्राम देवरबीजा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात 1 बजे की है। जहां मृतक पैदल बेमेतरा की ओर आ रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन चालक ने अधेड़ को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में 50 वर्षीय अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी भेज दिया गया है। शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव को शवघर में रखा गया है।

धान से भरे मालवाहक की ठोकर से युवक की मौत

साजा थाना क्षेत्र के ग्राम परसबोड़ में धान परिवहन कर रहे वाहन की ठोकर से 37 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीकम पटेल ग्राम सूरजपुरा अपनी मोटरसाइकिल से दवाई लेने साजा आया हुआ था। दवाई लेकर साजा से वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान ग्राम परसबोड़ में हाई स्कूल के सामने धान से भर माल वाहक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक ट्रक के पहिए के नीचे में आ गया। जिससे मौके पर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना साजा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए साजा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके पर वाहन को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं।

युवक ने लगाई फांसी, पत्नी को बताया जिम्मेदार

कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर पालिका कार्यालय के पीछे 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रकरण में बेमेतरा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक संजय टंडन ग्राम मेढे जिला बलौदा बाजार का निवासी है। दोपहर करीब 12 बजे नगर पालिका कार्यालय के पीछे पेड़ से नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को युवक के आत्महत्या की जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इक_ा किए।

पुलिस को युवक के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। युवक ने अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी को जिम्मेदार बताया है। मृतक का ससुराल नवागढ़ विधानसभा के ग्राम जोगीपुर घठोली है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मरचुरी भेज दिया है। प्रथम दृष्टि मामला पारिवारिक विवाद का है, जिसमें युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news