बेमेतरा

793 बूथों में बच्चों को दवा पिलाने पहुंचे अभिभावक
04-Mar-2024 1:30 PM
793 बूथों में बच्चों को दवा पिलाने पहुंचे अभिभावक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 मार्च। जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों में अभिभावक सुबह से ही अपने बच्चों को लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को पोलियो से मुक्त करने दवा पिलाई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले के 95862 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं रविवार को बूथ न पहुंच पाने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनें 4 और 5 मार्च को घर-घर जाकर दस्तक देंगी और बच्चों को दवा पिलाएंगी।

मातृ एवं शिशु अस्पताल बेमेतरा में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक दीपेश साहू द्वारा बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. चुरेन्द्र, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे, अस्पताल सलाहकार स्वाती यदु, डीपीसी सम्पत्ती बंजारे, डीपीएचएनओ हिना सिन्हा, मिडिया प्रभारी, संजय तिवारी, कार्यालय सहायक टीकाकरण, देवेन्द्र नामदेव, पार्षद नीतू कोठारी एवं अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित रहे।

बच्चों को पोलियो खुराक देने 793 बूथ की स्थापना

जिले में कुल लक्ष्य 95862 के विरूद्ध शत-प्रतिशत बच्चों को बूथ में टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में 793 पोलियों बूथ की स्थापना की गई है, जिसमें 2880 टीका कर्मियों द्वारा पोलियों की खुराक लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा।

जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम करेंगे निगरानी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम दिवस गतिविधि मेें शून्य से 05 वर्ष के बच्चों को बूथ के अंतर्गत पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी, द्वितीय और तृतीय दिवस में छुटे हुए बच्चों को घर-घर भ्रमण कर पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी, जिसके निरीक्षण के लिए जिले में 109 पर्यवेक्षकों एवं जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीमों द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news