बेमेतरा

घर किराए पर देने से पहले थाने में सूचना दें मालिक
04-Mar-2024 3:33 PM
घर किराए पर देने से पहले थाने में सूचना दें मालिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 मार्च। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर कोतवाली पुलिस के जवानों को शहर से आऊटर मोहभ_ा आवासीय कालोनी व मोहभ_ा वार्ड में पेट्रोलिंग कर घरों में आकस्मिक चेकिंग की गई।

वार्ड वासियों को संदिग्ध व्यक्ति दिखने या किराए पर रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई। अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो व अन्य किसी भी प्रकार की अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना देने कहा गया। मकान मालिकों को बाहरी व्यक्तियों की सूचना मकान किराए में देने के पूर्व थाने में देने की हिदायत दी गई।

ज्ञात हो कि कई बार बाहरी व्यक्तियों ने किराए पर मकान लेकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है, इसलिए पुलिस प्रशासन की ओर से मकान किराए पर देने की सूचना थाने में देने की अपील की जाती है। पढ़े-लिखे व्यक्ति भी थाने में सूचना नहीं देते हैं। इसमें एक अधिवक्ता ने उत्तराखंड के कुछ व्यक्तियों को किराए पर मकान दिया था, जिसकी सूचना उसके द्वारा थाने में नहीं दी गई। स्पष्ट है कि पढ़े-लिखे व्यक्ति भी कोताही बरत रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news