गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प में सेल्फी पाइंट बना आकर्षण का केन्द्र
05-Mar-2024 1:47 PM
राजिम कुंभ कल्प में सेल्फी पाइंट बना आकर्षण का केन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 मार्च। राजिम कुंभ कल्प में कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास संत समागम के सामने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजती तथा पुनर्जीवित कर उसके संरक्षण के लिए संकल्पित सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग वर्ग के लोग भरपूर मनोरंजन करते नजर आ रहे है। साथ ही मेले में बिताए अपने हर पर को यादगार बनाने के लिए वहां के हर एक सामग्री के साथ सेल्फी लेकर उसे अपने कैमरे में कैद कर रहें है। सेल्फी जोन ग्रामीण जीवन शैली पर आधारित बनाया है जहां बैलगाड़ी की तरफ सबसे ज्यादा भीड़ है। लोग किसान का वेश पहनकर सेल्फी ले रहे हैं। आज हम देख रहें है कि पाश्चात्य सभ्यता तेजी से हम सभी पर हावी हो रही है छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और सादगी भरी जिंदगी लुप्त होती जा रही है। इस सेल्फी जोन में सभी पुराने गहने और वेशभूषा संग्रहित है। वहां जाने से एक अलग प्रकार की शांति का अनुभव हो रहा है। गिनिज बुक आफ वर्ड रिकार्ड एवं तीन बार सीएम अवार्ड से सम्मानित रानी निषाद ने बताया कि आधुनिक पीढ़ी को अपनी संस्कृृति की पहचान कराने के लिए यह सेल्फी जोन बनाया गया है। स्टाल में पर्रा, टोकरी, पारंपरिक गहने बिछिया, करधन, सुता ऐठी, सुर्रा, किला साडी, खुमरी, राउत वेशभूषा आदि छत्तीसगढ़ी आभूषण लोगो के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news