बेमेतरा

एसपी ने थाना नांदघाट का लिया जायजा, गश्त बढ़ाने के निर्देश
05-Mar-2024 2:46 PM
एसपी ने थाना नांदघाट का लिया जायजा, गश्त बढ़ाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 मार्च। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना नांदघाट का जायजा लिया।

इस दौरान सभी अधिकारियों व जवानों का मनोबल बढाए जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए। चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गश्त सुदृढ़ करने एवं अधिकारियों व जवानों को रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने तथा थाना प्रभारी को अवैध कारोबारियों, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिले के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस को सशक्त बनाने, सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाकर अधिक से अधिक लोगो को जोडक़र जन जागरूकता अभियान चलाने निर्देशित किया गया।

 पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने संबलपुर नवीन चौकी के लिए मुंगेली रोड में स्थित पूर्व में संचालित पुलिस सहायता केन्द्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news