महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण
05-Mar-2024 2:51 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण

महासमुंद, 5 मार्च। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद रायपुर व राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य प्रो. अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन में भौतिकशास्त्र विभागाध्यक्ष तथा इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. मनीराम धीवर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह साप्ताहिक कार्यक्रम 26 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई। कल 4 मार्च को इस कार्यक्रम का समापन हुआ और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। 

कल समापन कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. अनुसुइया अग्रवाल थी। अध्यक्षता विज्ञान संकाय प्रभारी व रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.करुणा दुबे ने की। मनीराम धीवर ने सप्ताह भर के कार्यक्रम का विस्तृत प्रतिवेदन पठन किया। बताया कि भौतिकशास्त्री सी वी रमन के खोज, उनके प्रभाव की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 

मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि अभी यह कार्यक्रम 7 दिवस का था। आने वाले नए वर्ष में 15 दिनों का यह आयोजन किया जाएगा।  
साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम दिवस में 26 फरवरी को पीपीटी, 27 को भाषण, 28 को वाद-विवाद, 29ी को प्रश्नोत्तरी, 1 मार्च को व्याख्यान, 2 मार्च को साइंस विथ फन प्रतियोगिता तथा अंतिम दिवस पर 4 मार्च को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सभी प्रतियोगिताएं साइंस थीम पर आधारित था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों ने अतिथियों, प्राध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में विज्ञान संकाय के अंतर्गत कुल 6 विभागों के द्वारा अलग-अलग दिवस एक-एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

प्रो. मनीराम धीवर, प्रो.करुणा दुबे सहित विज्ञान के समस्त प्राध्यापकों का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। समापन अवसर पर प्रमुख रूप से डा. रीता पांडे, डॉ. मालती तिवारी, डॉ.नीलम अग्रवाल, प्रो. सी. खलखो, डॉ. ई पी चेलक, प्रो. अजय कुमार राजा, प्रो. दिलीप बढ़ई, प्रो. अजय देवांगन, प्रो. प्रदीप कन्हेर, प्रो.प्रियंका चक्रधारी, प्रो. जगदीश सत्यम, अंजन भोई, गौरव कुमार सोनी, दीप्ति पटेल, नम्रता तम्बोली, जीवन लाल साहू, रेशमा वर्मा, टीकम साहू, पूजा यादव सहित विज्ञान संकाय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.प्रदीप कन्हेर ने तथा आभार प्रदर्शन डा. ई.पी. चेलक ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news