महासमुन्द

गोठान समिति की महिलाओं को रोजगार दे सरकार-आप
05-Mar-2024 2:52 PM
 गोठान समिति की महिलाओं को रोजगार दे सरकार-आप

महासमुंद, 5 मार्च। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर एवं महिला विंग के जिलाध्यक्ष नीलम ध्रुव के नेतृत्व में कल विभिन्न गावों के बंद पड़े गोठानों के महिला समिति की महिलाओं ने महासमुन्द कलेक्टर प्रभात मलिक के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा व्यक्त की। 

उन्होंने कलेक्टर को बताया कि पिछले साल के नवम्बर माह से गोठानों में गोबर खरीदी बंद है,और उसके पहले का जो गोबर खरीदी हुई है, उसका खाद बनक रधूप में सूख रहा है। खाद बनकर गोठानों में डंप है। उनकी खरीदी नहीं की जा रही है। खाद बनाने में समिति के महिलाओं ने अपना श्रम और पैसा लगाया हुआ है। राज्य सरकार से मांग है कि हमें राजगार दे। महिलाओं ने बताया कि हमने काफी दिनों तक गोठानों में काम किया है, हमारी मेहनत की भरपाई कौन करेगा? प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से मांग है कि जल्द से जल्द खाद खरीद कर गोठानों का कार्य शुरू करें। 

जिलाध्यक्ष भूपेंन्द्र चन्द्राकर ने कहा यदि गोबर खरीदी में घोटाला हुआ है तो सरकार इसकी तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। लेकिन इसकी सजा इन महिलाओं को न दे। इन गोठानों पर सरकार का भारी पैसा लगा हुआ है। सरकार चाहे तो इन गोठानों का सदुपयोग कर इनके माध्यम से नए नए रोजगार उत्पन्न कर सकती है तथा इन महिलाओं को रोजगार दे सकती है। उन्होंने आगे कहा जो किसान या गौ पालक पहले इन गोठानों मे गोबर बेचा करते थे, उनका नियमित आय का साधन खत्म हो चुका है। 

कई लोगों को पूर्व में बेचे गए गोबर का भुगतान तक नहीं हुआ है। अधिकारी जवाब तक नहीं दे रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भूपेंन्द्र चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष महिला विंग नीलम ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष राकेश झाबक, जिला उपाध्यक्ष महिला विंग मेघा चन्द्राकर, हेमलाल साहू, इमरान खान, सीता दीवान, फूलमत ध्रुव, रेणुका ध्रुव, तमेश्वरी ध्रुव, बैशाखीन बाई, सावित्री ठाकुर, दुलारी बाई, ज्योति ध्रुव, गीता ध्रुव, भारती ध्रुव, विमला साहू, हिरमोतिन साहू आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ता एवं महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news