महासमुन्द

फंगल इन्फेक्शन के मरीजों में बढ़ोतरी, मेडिकल कॉलेज महासमुंद में रोजाना पहुंच रहे 70-80 मरीज
06-Mar-2024 2:41 PM
फंगल इन्फेक्शन के मरीजों में बढ़ोतरी, मेडिकल कॉलेज महासमुंद में रोजाना पहुंच रहे 70-80 मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 मार्च। इन दिनों शहर सहित अंचल में नमी और गर्मी की वजह से फंगल इन्फेक्शन के मरीजों में इजाफा हुआ है। तेज खुजली और जलन से बेचैन करने वाले इस फंगल इन्फेक्शन की वजह से मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग में प्रतिदिन 70 से 80 मरीज पहुंच रहे हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक ग्रीष्मकाल में इस रोग के और भी फैलने का खतरा बना हुआ रहता है। मरीजों को चिकित्सक आवश्यक दवाओं के साथ ही ढीले कपड़े पहनने, पॉलिस्टर आदि से बने कपड़े और खासतौर पर अंडरगारमेंट नहीं पहनने तथा सफाई बरतने की सलाह दे रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी, उमस और नमी भरे वातावरण में फं गस का आक्रमण बढ़ जाता है। यही कारण है कि इन दिनों अधिकतर लोग 

फ गल इन्फेक्शन का शिकार होते हैं। स्किन इन्फेक्शन की बड़ी वजह इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधी क्षमता का कमजोर होना है। इस मामले में त्वचा संक्रमण का जोखिम ज्यादा बढ़ जाता है। दवा के साइड इफैक्ट से भी स्किन में इन्फेक्शन का खतरा रहता है।

चिकित्सकों के अनुसार ने हमारे शरीर की त्वचा हमें सभी तरह के वायरल, इसके अलावा कवक यानी यीस्ट अक्सर गर्म, नम वातावरण में बढ़ता है। पसीने से तर या गीले कपड़े पहने हुए व्यक्ति को त्वचा संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। स्किन कटने या फटने पर संक्रमित बैक्टीरिया त्वचा के गहरे परत तक फैल सकता है। इन्फेक्शन की जगह पर टेल्कम पाउडर भूल कर भी न लगाएं।

अक्सर देखा जाता है कि घरों में इस तरह के रोगों में पाउडर लगा लेते हैं। अपने शरीर की चमड़ी को नमी, पसीने और गर्म वातावरण से बचा कर रखें। बेहद कसे हुए वस्त्र जैसे के नाइलॉन, टाइट जीन्स न पहनें।

डॉक्टरों के मुताबिक स्किन फंगस इन्फेक्शन में रोगी की त्वचा पर सफेद परत पपड़ी जम जाती है जिसमें संक्रमण के समय पर ध्यान न देने पर इसमें बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो जाता है।

 त्वचा के संक्रमण से मीठी-मीठी खुजली होती है। इस दौरान निजी इस्तेमाल की चीजें साझा न करें। इससे फ ंगस फैलता है। धोने से फंगस साफ  नहीं होता। लेकिन पैरों को साफ  एवं सूखा रखने से बीमारी से बच सकते है।

त्वचा में फ ंगल इन्फेक्शन हो जाने पर पैर डूबने के बराबर मात्रा में पानी लें और अपने पैरों को लगभग 10 मिनट तक उसमें डुबोकर रखे।         

फं गल इन्फेक्शन हो रहा है तो उस जगह को पानी से साफ  करने के बाद रुई की सहायता से थोड़ी देर बाद उस जगह पर एंटी फं गल क्रीम लगा लें।

इसका सही तरीके से इलाज के लिए प्रभावित स्थान की नियमित साफ -सफ ाई रखें और जहां तक संभव हो, उस जगह को सूखा रखें।

डॉ. बसंत माहेश्वरी, मेडिकल सुप्रीटेंडेट मेडिकल कॉलेज, महासमुंद का कहना है कि इन्फेक्शन बारिश के मौसम में भी होता है। नमी इसका मुख्य कारण है। यदि वर्तमान मौसम में यह फैल रहा है तो इसकी जांच आवश्यक है। स्कीन डिपार्टमेंट से ही पता लगवाकर बता पाऊंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news