बेमेतरा

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
06-Mar-2024 2:51 PM
राजनीतिक दलों के  प्रतिनिधियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च।
जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में बैठक के माध्यम से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सहायक मतदान केंद्र पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु पेयजल, दरी, फैन, पंडाल,खाद्य पदार्थ आदि जैसे विभिन्न सामग्रियों के साथ वाहन, नाचा दल, आदि के दर का निर्धारित हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन-2023 अनुमोदित की गयी दर की सहमति दी गयी। प्रचार सामग्री वाहन के संबंध में बताया कि अनुमति लेकर कार्य करें, इसके साथ ही बैनर में मुद्रक एवं प्रति अनिवार्य रूप से अंकित किया आवश्यक हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर डीआर रात्रे और विभिन्न राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधि इंडियन नेशनल कांग्रेस से वंशी पटेल, और नवीन ताम्रकार, भारतीय जनता पार्टी से ओमप्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा, योगेश नरेंद्र वर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी से हरि प्रसाद साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news