गरियाबंद

राजिम कुंभ में निशुल्क रक्त जांच शिविर
06-Mar-2024 2:52 PM
राजिम कुंभ में निशुल्क रक्त जांच शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 मार्च।
राजिम कुंभ कल्प में पहुंचने वाले साधु-संतों एवं लोगों के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाकार निशुल्क रक्त जांच किया जा रहा है। भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के समीप लगे इस शिविर में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य की जांच भी किया जा रहा है। राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त समाजसेवी डॉ.प्रियंका बिस्सा ब्यास एवं नेहरू युवा केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कॉलेज रायपुर के सहयोग से शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत इस शिविर का शुभारंभ 3 मार्च को किया गया, जो 8 मार्च महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। 

आयोजिका डॉ. बिस्सा ने बताया कि रक्तवीर मुहिम हमारी चिकित्सा टीम द्वारा चलाई जा रही है। मेले में पहुंचे सभी साधु-संतों, महंतों और महामण्डलेश्वरों के साथ ही मेला घूमने आए अन्य श्रद्धालुओं के लिए यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। अभी तक कुल सात हजार से अधिक लोगों का रक्त जांच किया गया है। जिसमें ब्लड ग्रुप, सिकल सेल रोग, हीमोग्लोबीन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एचआईवी की जांच की जा रही है। 

डॉ. प्रियंका ने बताया कि जांच के दौरान कई लोगों में शुगर, बीपी और अन्य बीमारियां पाई गई। जिसकी वजह से उनकी शरीर पर दबाव पड़ रहे है और उन्हें कमजोरी थकान महसूस हो रही है। जांच कराने पहुंचे साधु-संतो ने बताया कि आज तक वे किसी भी प्रकार की डॉक्टरी जांच नहीं करवाये है। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी देने के लिए और विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया है, जो बहुत ही सराहनीय पहल है। रक्त जांच के बाद तुरंत उन्हें आवश्यक दवाई दी जा रही है। डॉ. प्रियंका ने बताया कि 2018 मेंं 11 हजार मरीजो के नि:शुल्क रक्त जांच किये थे। इस बार 15 हजार का टारगेट लेकर वर्ड रिकार्ड बनाने की योजना है। शिविर में जांच करवाने के लिए असीमित भीड़ थी, जिनके लिए यह पंडाल छोटा पड़ रहा था। इस अभियान में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। शिविर में डॉ. योगेन्द्र डहरिया, नोगेन्द्र साहू, डॉ.वेदना नेताम, डॉ.विभा नियमित रूप से सेवा में लगे हुए है। 

इसके साथ ही लगभग 150 स्वयंसेवक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रही है। राजिम कुंभ में आने वाले दर्शनार्थियों को भी इस स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता अभियान का लाभ मिल रहा है। इस सराहनीय कदम के लिए सभी स्वास्थ्य टीम की प्रशंसा कर रहे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news