बेमेतरा

आवास, पट्टा और पढ़ाई के लिए अनुदान देने लगाई गुहार
06-Mar-2024 3:46 PM
आवास, पट्टा और पढ़ाई के लिए अनुदान देने लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 मार्च। मंगलवार को कार्यालय कलेक्टोरेट में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन होता है। इस जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है।

समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनदर्शन में 74 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील देवकर के वार्ड नं. 13 के निवासी शकुन बाई साहू ने आवासीय भूमि का पट्टा जारी करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के वार्ड नं. 15 के निवासी लता यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के रकम के संबंध में आवेदन दिया। तहसील देवकर नगर पंचायत परपोड़ी निवासी हेमपुष्पा साहू ने हॉस्टल और कॉलेज के पढ़ाई के लिए अनुदान राशि देने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के वार्ड नं. 06 मोहभ_ा के निवासी रामबाई वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास हेतु जमीन आवंटन करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नांदघाट ग्राम ढ़ाबा निवासी संतोष जांगड़े ने स्वास्थ्य केंन्द्र में वाहन चालक के पद पर नियुक्त होने के संबंध में आवेदन दिया। जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत मोहतरा के समस्त ग्रामवासीयों ने शासन के जमीन पर व्यवसायिक परिसर बनाकर सरपंच द्वारा बेचने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ के ग्राम गाड़ामोर के निवासी गनेशिया तेली ने प्रधानमंत्री आवास में नाम बदलवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थानखम्हरिया ग्राम देवरबीजा के निवासी महेन्द्र पटेल ने अपनी पुत्री की हाई टेंशन विद्युत के चपेट में आने से मौत हो जाने के उपरांत आर्थिक सहायता राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news