महासमुन्द

मैं तो महज प्रतीक हूं, चुनाव का प्रत्याशी कमल का फूल, देश को इस पर भरोसा-रुपकुमारी
06-Mar-2024 3:47 PM
मैं तो महज प्रतीक हूं, चुनाव का प्रत्याशी कमल का फूल, देश को इस पर भरोसा-रुपकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 मार्च।
महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट मिलने के बाद पहली बार महासमुंद भाजपा कार्यालय पहुंचकर रूपकुमारी चौधरी ने एक पत्रकारवार्ता में कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे के साथ मुझे टिकट देकर सांसद पद का प्रत्याशी घोषित किया है, मैं उस भरोसे पर खरा उतरने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगी। मैं तो महज प्रतीक हूं, चुनाव का प्रत्याशी तो कमल का फूल है। देश को इस पार्टी पर भरोसा है। महासमुंद संसदीय क्षेत्र में भी आम लोगों से जुड़े मुद्दे और क्षेत्र विकास के मुद्दे के मतदाता भाजपा को अपना वोट देंगे। 

जिला भाजपा कार्यालय महासमुंद में लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कल पहली बार आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि पूरा विश्व इस समय भारत के चुनावों की तरफ  टकटकी लगाए देख रहा है। मोदी के 10 वर्षों के प्रधानमंत्री कार्यकाल में सभी वर्गों के जनकल्याण की ऐतिहासिक योजनाओं की शुरुआत हुई है। सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा करते हुए मोदी की सरकार ने देश की दशा और दिशा में आमूलचूल परिवर्तन कर विकास की एक नई गाथा लिखी है। 

सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि भाजपा मूलरूप से कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है और यहां हर कार्यकर्ता को समय-समय पर सेवा के लिए समान अवसर मिलता ही है। जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जनता ने अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का एक ऐतिहासिक पल हम सभी ने प्रधानमंत्री के सार्थक प्रयासों से सफल होते देखा है। 

बसना विधायक संपत अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया। संचालन और आभार जिला महामंत्री संजय शर्मा व प्रदीप चंद्राकर ने किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, प्रदेश सदस्य इंद्रजीत सिंह गोल्डी, सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष विपिन उबोवेजा, ऐतराम साहू, कुमारी भास्कर, थानसिंग दीवान, मोती साहू, कामता पटेल, निरंजना शर्मा, सुधा साहू, जसराज बाला चंद्राकर आदि उपस्थित थे। 

इस अवसर पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि देश की जनता मोदी की दी हुई गारंटी पर शत.प्रतिशत विश्वास करती है और पूरे देश के कार्यकर्ताओं सहित व्यापक जनसमर्थन उन्हें मिलने वाला है। अबकी बार 400 पार का लक्ष्य हम कार्यकर्ताओं के परिश्रम, लगन और संकल्प के साथ अवश्य पूरा करेंगे। 

पूर्व विधायक रामलाल चौहान ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। विधानसभा संयोजक चंद्रहास चंद्राकर ने कहा कि कार्यकर्ता स्वयं अपने आपको प्रत्याशी मानकर प्रचार में जुट जाएं तो सफलता सुनिश्चित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news