महासमुन्द

मवेशी बाजारों की आड़ में गौ तस्करी का आरोप, विहिप-बजरंग दल ने कलेक्टोरेट घेरा
06-Mar-2024 3:51 PM
मवेशी बाजारों की आड़ में गौ तस्करी का आरोप, विहिप-बजरंग दल ने कलेक्टोरेट घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 मार्च।
महासमुंद जिले के बरोण्डा बाजार, बिछिया एवं सरायपाली में संचालित मवेशी बाजारों की आड़ में गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने तस्करी रोकने और मवेशी बाजारों को बंद करने की मांग को लेकर कल कलेक्ट्रोरेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

 विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अखिलेश लूनिया और बजरंग दल के जिला संयोजक एवन साहू ने कहा कि जिले में संचालित मवेशी बाजारों से हजारों की संख्या में प्रति सप्ताह मवेशी तस्करी होती है। छत्तीसगढ़ राज्य में गौ सेवा आयोग द्वारा निर्धारित नियम, मापदंडों और अधिनियम भी राजपत्र में लागू है। किंतु मवेशी बजार में आयोग द्वारा निर्देशित किसी भी नियम, मापदंडों और अधिनियमों का उचित रूप से पालन नहीं किया जाता। 

उन्होंने कहा कि बरोण्डा बाजार, बिछिया एवं सरायपाली में मवेशी बाजार और गोठान दोनों एक साथ संचालित है। क्षेत्र में मवेशी बाजार भी तस्करों का सबसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित केन्द्र है जिसकी सहायता से तस्करों को सीमा से लगे ओडि़शा राज्य में गौ वंशों की अवैध तस्करी की गतिविधियों को अत्यंत सहजता और सरलता से संचालित किया जाता है। गौ तस्करों के इन अवैध अन्याय पूर्ण गतिविधियों के बाद भी प्रशासन से निरंतर असहयोगात्मक व्यवहार से हमारा संगठन आक्रोशित है। यदि प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेगा तो हम भविष्य में तस्करों पर निश्चित रूप से अंकुश लगाने हर संभव प्रयास करने बाध्य होंगे।

उन्होंने कहा कि बरोण्डाबाजार, बिछिया एवं सरायपाली के मवेशी बाजारों को पूर्णत: बंद किया जाए और गौ तस्करों के खिलाफ पूर्व में हुई एफआईआर पर कार्रवाई हो। स्थानीय लोहिया चौक में धरना-प्रदर्शन के बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रोरेट की ओर रवाना हुए। यहां पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने का पूरा बंदोबस्त कर रखा था। कलेक्टोरेट पहुंचे कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झूमाझटकी हुई।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद छग प्रांत के मंत्री विभूति भूषण पाण्डे, प्रांत संगठन मंत्री जितेन्द्र वर्मा, प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख धर्मेन्द्र महोबिया, जिला अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कार्याध्यक्ष हर्ष चन्द्राकर, जिला मंत्री अखिलेश लुनिया, जिला सहमंत्री धनेन्द्र चन्द्राकर, जिला संयोजक बजरंग दल ईवन साहू, रामेश्वर पाण्डे, दानेश्वर सिन्हा, महेश मक्कड़, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका अदिति चन्द्राकर, रामेश्वर साहू, हिमांशु तिवारी, योगेश सोनवानी, प्रमोद साहू, जयंत यादव, सुमन सेन्द्रे, गुड्डा सिन्हा, छबि सिन्हा, संदीप, नोहर साहू, जय तम्बोली, राहिल, आनंद साहू, गौकरण साहू, राहुल चन्द्राकर, विष्णु चन्द्राकर, मयंक पाणिग्राही, आशीष, नवीन देवता, गितेश पण्डा उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news