बेमेतरा

बच्चे को जो पढ़ा रहे हैं, वह कालखंड के बाद भी वैसा ही व्यवहार करें, यही शिक्षक की सफलता- पटेल
07-Mar-2024 2:31 PM
बच्चे को जो पढ़ा रहे हैं, वह कालखंड के बाद भी वैसा ही व्यवहार करें, यही शिक्षक की सफलता- पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च।
एससीईआरटी के निर्देश पर डाइट में पांच दिवसीय योग शिक्षा उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। 
प्रशिक्षण के दूसरे दिवस मंगलवार की सुबह-सुबह 6 से 8 बजे तक मास्टर ट्रेनर्स भरत लाल साहू, दीपक कुमार यादव और एला राम देवांगन ने प्रशिक्षाणार्थियों ने योग अभ्यास किया। डॉ.अवधेश पटेल ने योग के द्वारा मानसिक क्षमता विकसित करने के बारे में स्लाइड शो और लघु फिल्म के माध्यम से जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के लिए सफलता यही है कि वे अपने जिस बच्चे को पढ़ा रहे हैं वह बच्चा पीरियड के बाद भी वैसा ही उत्साह जनक व्यवहार करें। उन्होंने चेतन व अवचेतन मन के बारे में भी बताया। प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि योग ही हम सबके जीवन का आधार है। अपने शरीर को स्वस्थ रखना के लिए और जीवन भर प्रसन्न चित्त रहने के लिए हमें पूरे दिन में कम से कम एक घंटे का समय हमारे शरीर को देना बहुत आवश्यक है। जिला नोडल अधिकारी थलज कुमार साहू ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर रामकुमार साहू, गोपेश्वरी साहू, अर्चना ढोबले, भावना टंडन, बलराम निर्मलकर, बाल हरि देवांगन, शंकर लाल साहू, हेमलता साहू, मदनलाल साहू, तुलसीराम वर्मा सहित चारों विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news