महासमुन्द

पात्र का नाम महतारी वंदन सूची से गायब
07-Mar-2024 2:51 PM
पात्र का नाम महतारी वंदन सूची से गायब

महासमुंद, 7 मार्च। जिले के भंवरपुर में एक गरीब परिवार की सरिता श्रीवास का नाम महतारी वंदन योजना लाभार्थी सूची से गायब है। भंवरपुर निवासी राजकुमार श्रीवास ने लिखित शिकायत में बताया है कि उनकी पत्नी सरिता श्रीवास ने महतारी वंदन योजना शुरू होने के दूसरे ही दिन ग्राम पंचायत में आवेदन जमा किया था। फार्म जमा होने के बाद जब दावा-आपत्ति के लिए सूची जारी हुई तो उसमें सरिता श्रीवास पति राजकुमार श्रीवास का नाम नहीं था। जिसके बाद श्रीवास दंपति ने भंवरपुर कार्यालय में संपर्क किया। जहां सचिव ने सूची में नाम है कहकर गुमराह कर दिया।

इसके बाद सरिता श्रीवास के पति राजकुमार श्रीवास ने अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि हमारे पास एंट्री के लिए जितना फार्म आया था उसकी डाटा एंट्री हो चुकी है। फिर आवेदक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ पंचायत कार्यालय जाकर रजिस्टर में दर्ज आवेदकों की सूची देखी। वहां पता चला कि सूची में सरिता के नाम पर सफेदा लगाकर उनके जमा फार्म को गायब कर दिया है। ऑनलाइन सूची में भी सरिता का नाम नहीं है। आवेदिका ने भी सचिव भुवनेश्वर चौधरी से संपर्क की तो उन्होंने कहा कि आपके आवेदन की स्वीकृति हो जाएगी। जबकि दावा आपत्ति पश्चात् अनंतिम सूची जारी हो चुकी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news