बेमेतरा

समिति ने स्कूलों में पढ़ाई, शिक्षकों के पद व भवनों की स्थिति की ली जानकारी
07-Mar-2024 2:52 PM
समिति ने स्कूलों में पढ़ाई, शिक्षकों के पद व भवनों की स्थिति की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 मार्च। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक को कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं के तहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर नव नियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, सहायक विकास आयुक्त आदिम जाति विकास, सहित समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।

बैठक में स्कूलों की पढ़ाई के लिए आबंटित पदों पर शिक्षकों की भर्ती की स्थिति, भवनों की स्थिति की जानकारी ली गई। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाएं, जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत अल्पसंख्यकों को लाभ दिलाने किये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आरएस टंडन ने समिति की पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी दी। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम एवं केन्द्रीय सेवाओं में भर्ती और ग्रामीण आवास योजना में उचित हिस्सेदारी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे और आवश्यक सुझाव दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news