बेमेतरा

सपाद लक्ष्मेश्वर धाम में देवाधिदेव महादेव का रूद्राभिषेक
09-Mar-2024 1:50 PM
सपाद लक्ष्मेश्वर धाम में देवाधिदेव महादेव का रूद्राभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 मार्च। महाशिवरात्रि पर सपाद लक्षेश्वर धाम सल्धा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा हैं। भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु आस-पास से ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से पहुंचे थे। शंकराचार्य अविमुक्तश्वेरानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति ने तो महाशिवरात्रि की पावन पर्व को और भी दिव्य बना दिया। उल्लेखनीय है कि जिले के ग्राम सल्धा वह स्थान है, जहां एशिया का सबसे बड़े निर्माणाधीन शिवलिंग मंदिर हैं। यहां पर रुद्राभिषेक व विशेष आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

काशी से आए आचार्य ने हजारों जोड़ों को कराया जलाभिषेक

प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकराचार्य के सानिध्य में 20 हजार श्रद्धालुओं ने महादेव का रुद्राभिषेक किया। दोपहर 01 बजे शंकराचार्य महाराज आश्रम से प्रस्थान कर सवा लाख शिवलिंग सपाद लक्षेश्वर धाम निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पहुंचे, जहां काशी से आए आचार्यों ने मंत्रोच्चार किया और शंकराचार्य के सानिध्य में लगभग 20 हजार जोड़ों ने सपरिवार मिलकर नर्मदेश्वर शिवलिंग का जलाभिषेक कर श्रृंगार आरती की।

रुद्राभिषेक में पूर्व विधायक व किसान नेता हुए शामिल

इस दौरान सभी भक्तगण हर हर महादेव के नारे, शंकराचार्य महाराज की जय का उद्घोष करें। इसके साथ में पूरा माहौल शिव भक्ति के रंग में डूबा रहा। इस अवसर पर ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, ज्योतिर्मठ सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, योगेश तिवारी, अविनाश तिवारी, ललित विश्वकर्मा, अतुल देशलहरा, रघुराज सिंह ठाकुर, बंटी तिवारी, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news