बेमेतरा

धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात, यूपी से आया अघोरी दल
09-Mar-2024 3:51 PM
धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात, यूपी से आया अघोरी दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 मार्च।
महाकाल भक्त समिति की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में धूमधाम से भगवान शिव की बारात निकाली गई। शिव बारात में शहर समेत आसपास गांवों के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। गाजे-बाजे व भव्य झांकी के साथ शाम 7 बजे मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से भगवान शिव की बारात निकाली गई। 

समिति की ओर से आयोजन का यह पांचवा वर्ष है। सर्वप्रथम सुबह 10 बजे माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आचार्य अंकुल तिवारी के मार्गदर्शन में हुए हवन पूजन में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी शामिल हुए दोपहर 1 बजे से भोजन प्रसादी का वितरण शुरू हुआ यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बारात में महेंद्र गुप्ता, हरीश वर्मा, प्रणीश रजक, विनय सिन्हा, निखिल साहू, तुषार चौहान, शुभम परमार, सुमित पुरी गोस्वामी, शुभम तिवारी, कौशल दीप सिन्हा, प्रांजल गौतम, महितोश सलूजा, संकर्षण मिश्रा, आदित्य पांडे, जीवेश तिवारी, तुषार साहू, आदित्य अग्रवाल, आकाश गुप्ता समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

बारात का जगह-जगह हुआ स्वागत
भगवान शिव की बारात का शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। भव्य आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर शिव बारात का स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन योगेश तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिव बारात का स्वागत किया। बारात में शामिल श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार व पेयजल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों ने आयोजन समिति की सराहना की।

उत्तर प्रदेश का अघोरी झांकी रहा आकर्षण का केंद्र 
रात 7 बजे मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से भगवान शिव की बारात निकली। यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र उत्तर प्रदेश से आए महाकाल अघोरी झांकी, जबलपुर मध्य प्रदेश से आए रिदम स्टार ग्रुप दुलदुल घोड़ी एवं मयूर नृत्य, फूलों से सजे बाबा महाकाल का शिवलिंग, माता रानी का नौ कन्या रूप, महाकाल की पालकी एवं ढोल, बाहुबली हनुमान समेत अन्य कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान भक्त भगवान शिव के जयकारा लगा रहे थे।

शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी शिव की बारात
भगवान शिव की भव्य बरात के दर्शन के लिए शहरवासी उमड़ पड़े। बारात नवीन बाजार, नयापारा, गस्ती चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक, परशुराम चौक होते हुए बिजली ऑफिस शिव मंदिर पहुंची।

यहां विशेष पूजा-अर्चना से कार्यक्रम का समापन हुआ। मार्ग पर श्रद्धालु हाथों में पूजा की थाली लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे थे। इस दौरान भगवान शिव के भजनों पर युवा, बच्चे जमकर थिरक रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news