बेमेतरा

शिवालयों में गूंजते रहे ओम नम: शिवाय
09-Mar-2024 4:09 PM
शिवालयों में गूंजते रहे ओम नम: शिवाय

पूजा-अर्चना के लिए सुबह से भक्तों का लगा तांता 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 मार्च।
जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। ओम नम: शिवाय के मंत्र के साथ पूजा अर्चना एवं आशीर्वाद श्रद्धालुओं के द्वारा लिया गया। इस अवसर पर कई शिव मंदिरों में जहां अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिले के पिकरी वार्ड समेत कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन हुआ। जहां पर रात में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए। शुक्रवार को जिलेवासियों ने श्रद्धा भक्ति एवं आस्था के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया। जहां पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में लगना शुरू हो गया था।

शिव की विशेष पूजा-अर्चना
श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव के शिवलिंग पर पंचगव्य, दूध, दही, घी, का मंत्र के साथ अर्पण किया गया। चंदन अक्षत फूल, फल एवं श्रीफल चढ़ाया। वहीं महिलाओं ने सिंगार सामग्री भी भेंट चढ़ाए। माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित भगवान शिव शंकर की रुद्राभिषेक हुआ। जिला मुख्यालय में स्थित नया बस स्टैंड, गौरव पथ, राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम मंदिर, मां भद्रकाली मंदिर सहित विभिन्न वार्डों में स्थित शिव मंदिरों में विशेष पूजा किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में मेले का आयोजन 
महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्थित वार्ड नंबर 2 में मेले का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा जिले के ग्राम बहेरा, भेडऩी, मरका दही मही सहित अन्य स्थानों पर मेला का आयोजन किया गया। भक्तों ने दिनभर मेले का आनंद उठाया गया। इस मौके पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

शिव बारात का किया भव्य स्वागत
मां भद्रकाली मंदिर से भगवान शंकर की बरात धूमधाम बाजे गाजे के साथ निकली। जो नगर के नवीन बाजार, गौरव पथ, गस्ती चौक, घड़ी चौक होते हुए प्रताप चौक से बिजली ऑफिस शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ समापन हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिव बारात का भव्य स्वागत किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news