बेमेतरा

आम चुनाव: भाजपा-कांग्रेस ने की प्रत्याशी की घोषणा
10-Mar-2024 2:12 PM
आम चुनाव: भाजपा-कांग्रेस  ने की प्रत्याशी की घोषणा

अब दयालदास, ईश्वर, दीपेश की होगी परीक्षा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 मार्च।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सांसद विजय बघेल को एवं कांग्रेस ने जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र साहू को प्रत्याशी घोषित करने के बाद बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा के तीनों विधायक को भाजपा की लीड बढ़ाने की चुनौती है। 

कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, भाजपा के पास तीनों सीट है। नवागढ़ विधानसभा से दयालदास बघेल राज्य सरकार में मंत्री है। वे सतनामी समाज के धर्म गुरु रुद्र गुरु को कड़े मुकाबले में पराजित किए हैं। नवागढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा खेमे की गुटबाजी, के साथ बहुजन समाज पार्टी के कमजोर प्रदर्शन के चलते मुकाबला करीबी हो गया था। इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता खोने के बाद प्रदर्शन बरकार रखना चुनौती होगी।

गुरु रुद्र कुमार के करीबी सौरभ निर्वाणी भाजपा में चले गए हैं। दूसरी ओर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के लिए यह चुनाव अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। यदि समाजिक वोट बैंक का ध्रुवीकरण हुआ तो परेशानी आ सकती है। जिले के सबसे अधिक चर्चा वाली सीट साजा में ईश्वर साहू की भी इस लोकसभा चुनाव में परीक्षा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news